राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: चांदी के कड़े लूटने के लिए पहले महिला का गला काटा फिर काटे पैर...पूनिया और अरुण सिंह ने गहलोत को घेरा

जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में भैंस चराने खेत गई एक महिला की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. यही नहीं, हत्यारों ने महिला के पैर काटकर उसके चांदी के कड़े भी लूट लिए और फरार हो गए. बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं महिला की निर्मम हत्या पर भाजपा नेता और अरुण सिंह ने ट्वीट कर राजस्थान में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम गहलोत से जवाब मांगा है.

जयपुर में हत्या,  महिला की कुल्हाड़ी से हत्या,  चांदी के कड़े लूटे
महिला को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला

By

Published : Oct 19, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:25 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ थाना इलाके में एक महिला की कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला सामने आया है. खेत में भैंस चराने गई एक महिला की दिनदहाड़े हत्या करने के बाद उसके पैर काट कर हत्यारे चांदी के कड़े लूट ले गए. बदमाशों ने महिला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए. मृत महिला की पहचान जमवारामगढ़ के खतेहपुरा गांव निवासी गीता देवी के रूप में की गई है. महिला की हत्या के मामले में भाजपा नेता सतीश पूनिया और अरुण सिंह ने घटना की निंदा करते हुए सीएम गहलोत से जवाब मांगा है.

घटना जमवारामगढ़ थाना इलाके में खतेहपुरा गांव की बताई जा रही है. यहां करीब 50 वर्षीय महिला गीता देवी खेत में भैंस चरा रही थी. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी से महिला की गर्दन पर हमला कर दिया. महिला की मौत के बाद हत्यारों ने उसके दोनों पैर काटकर अलग कर दिए और उसके चांदी के कड़े निकालकर भाग निकले. सूचना मिलते ही आंधी थाना और जमवारामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीएसपी लाखन सिंह मीणा समेत पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पंहुचे. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है, हालांकि खेत में घटना होने की वजह से आसपास सीसीटीवी कैमरे भी मौजूद नहीं हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

महिला को कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला

पढ़ें.चित्तौड़गढ़: गैस सिलेंडर में आग के बाद धमाका, झुलसी विवाहिता...हालत गंभीर

जानकारी के मुताबिक गीता देवी पत्नी रामगोपाल शर्मा गांव खतेहपुरा की मंगलवार दोपहर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी गई. अज्ञात हत्यारे उसके पैरों को काटकर चांदी के कड़े भी उतार ले गए. हत्यारों ने पहले महिला की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिर पैर काटकर चांदी के कड़े निकाल ले गए. सूचना मिलते ही चावंडिया सरपंच सीपी मीणा, डीएसपी लाखन सिंह मीणा, थानाधिकारी जमवारामगढ़ और आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दिनदहाड़े हत्या और लूट की वारदात से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीण पुलिस प्रशासन से जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

सीएम गहलोत से मांगा जवाब

महिला की हत्या पर गरमाई सियासत, पूनिया और अरुण सिंह ने सरकार पर साधा निशाना

जमवारामगढ़ तहसील के खतेहपुरा में महिला की निर्मम हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजपा ने इस घटना को लेकर एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जवाब मांगा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मामले में लिखा कि twitter पॉलिटिक्स से समय निकालकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को राजस्थान आ कर बहन-बेटियों पर हो रहे अत्याचार की सुध लेनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जवाब भी मांगा है.

वहीं भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने इस मसले पर ट्वीट कर लिखा कि बेखौफ अपराधी मदमस्त प्रशासन, जमवारामगढ़ क्षेत्र में पशु चराने गई एक महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. अपराधियों ने चांदी के कड़े लूटने के लिए महिला के पैर तक काट दिए. राजस्थान में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा?

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details