राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर क्राइम: महिला मजदूर ने ठेकेदार पर दुष्कर्म का मामला करवाया दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

महिला मजदूर ने निर्माणाधीन इमारत के ठेकेदार पर दुष्कर्म का मामला (rape case) दर्ज करवाय है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.

jaipur news, Woman labourer filed rape case
महिला मजदूर ने ठेकेदार पर दुष्कर्म का मामला करवाया दर्ज

By

Published : Jun 24, 2021, 12:17 PM IST

जयपुर.सांगानेर थाना इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में ठेकेदार की ओर से एक महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने कोटा जिला एसपी कार्यालय में जाकर अपनी पीड़ा एसपी के सामने जाहिर की और फिर कोटा के कुन्हाड़ी थाने में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसे जांच के लिए जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस को सौंपा है. पीड़िता कोटा की रहने वाली है और उसने जयपुर से कोटा जाने के बाद पुलिस को दुष्कर्म की शिकायत की. इस पर पुलिस ने प्रकरण जयपुर के सांगानेर थाना इलाके का होने पर एफआईआर जयपुर पुलिस को जांच के लिए भेजी है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि सूर्य नगर में एक निर्माणाधीन इमारत में ठेकेदार हंसराज चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें-जयपुर में Cyber Fraud की 2 वारदातें, 14 लाख से अधिक की ठगी

साथ ही घटना के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके चलते महिला जयपुर में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करा सकी और कोटा वापस लौटने पर अपने परिजनों को आपबीती बताई. इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर कोटा जिला एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दी. प्रकरण जयपुर का होने के चलते कोटा पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसे जांच के लिए जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस को भेज दिया.

जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म

राजधानी के शिवदासपुरा थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति की ओर से जबरन घर में घुस महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराते हुए यह शिकायत दी है कि वह घर पर अकेली थी और इस दौरान पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति जबरन उसके घर में घुस आया और छेड़छाड़ करने लगा. जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने महिला और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही वारदात के बारे में किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2.50 लाख की ठगी

राजधानी के सांगानेर थाना इलाके में एक बेरोजगार युवक को राजस्थान पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर 2 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में टोंक निवासी 21 वर्षीय अशोक चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि उसके एक परिचित ने उसकी मुलाकात श्रवण और नितेश नामक दो युवकों से करवाई, जिन्होंने अशोक को राजस्थान पुलिस में नौकरी लगाने का झांसा देकर उसकी मुलाकात तीन अन्य व्यक्ति अनिल, गोविंद और प्रकाश से करवाई. उन्होंने नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए ले लिए. काफी लंबे समय तक जब नौकरी नहीं लगी, तो आरोपियों ने पीड़ित को एक चेक साइन करके दे दिया, जिसे पीड़ित ने बैंक में लगाया तो वह चेक बाउंस हो गया. इसके बाद पीड़ित ने सांगानेर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.

कमिश्नरेट कार्यालय के सामने ट्रैफिक लाइट के पार्ट्स चोरी

राजधानी में चोरों के हौसले कितने बुलंद हो चले हैं, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि चोरों ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पर स्थित ट्रैफिक लाइट के पार्ट्स चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में विधायकपुरी थाने में चोरी का मामला दर्ज किया गया है. चोर ट्रैफिक लाइट का कंट्रोलर क्षतिग्रस्त कर पार्ट्स चुराकर ले गए हैं. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें-जागते रहो: साइबर फ्रॉड के हो गए शिकार? करें इस Helpline Number पर शिकायत...बच जाएगी गाढ़ी कमाई

फैक्ट्री से सिल्वर ज्वेलरी चोरी

राजधानी के सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री से सिल्वर ज्वेलरी चोरी होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में फैक्ट्री संचालक सुदर्शन कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित की सीतापुरा में चांदी की ज्वेलरी बनाने की फैक्ट्री है, जहां से चोर कुल 2583 किलो चांदी की ज्वेलरी चुरा कर ले गए. फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है.

सूने मकान को निशाना बना जेवरात और नगदी चोरी

राजधानी के मुहाना थाना इलाके में चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नगदी चुराने की वारदात को अंजाम दिया. इस संबंध में केश्यवाला निवासी रामस्वरूप जाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित परिवार सहित गांव गया हुआ था और पीछे से मकान सूना देख चोरों ने तकरीबन 2 लाख रुपए के जेवर और नगदी चुरा ली. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें-Phone Tapping Case : मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी गुरुवार को नहीं जाएंगे दिल्ली, क्राइम ब्रांच को भेजा नोटिस का जवाब

बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल ले भागे

राजधानी के बनीपार्क थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों की ओर से कोर्ट जा रहे एक वकील की शर्ट की जेब से मोबाइल निकाल कर ले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में लक्ष्मी नारायण ने बनी पर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित कोर्ट जाने के लिए बाइक पर बैठकर घर से निकला और जैसे ही कलेक्ट्रेट सर्किल के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए, जिन्होंने चलती हुई बाइक से ही शर्ट की जेब में हाथ डालकर मोबाइल और आधार कार्ड निकाल लिया, फिर तेजी से गलियों में फरार हो गए. इसी प्रकार का एक मामला जालूपुरा थाने में भी दर्ज हुआ है, जहां रोड पर फोन पर बात करते हुए जा रहे हरिहर साह के हाथ से झपट्टा मारकर बाइक सवार दो बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए.

हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई

राजधानी की बजाज नगर थाना पुलिस ने टोंक रोड स्थित स्काई व्यू कैफे में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का पर्दाफाश करते हुए कैफे मैनेजर लक्ष्मण को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि स्काई व्यू कैफे में चोरी-छिपे हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है. इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके पर हुक्का पी रहे लोगों का कोटपा एक्ट के तहत चालान काटकर मैनेजर को गिरफ्तार किया. मौके पर कई नाबालिग बालक और बालिकाएं भी हुक्का पीते हुए पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details