राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आमेर मावठा सरोवर में महिला ने लगाई छलांग, सिविल डिफेंस के जवानों की मुस्तैदी से बची जान

जयपुर के आमेर स्थित मावठा सरोवर में आत्महत्या की एक कोशिश (woman attempt to commit suicide) को वहां मौजूद सिविल डिफेंस के जवानों ने नाकाम कर दिया. यहां एक महिला ने झील में छलांग लगा ली थी लेकिन समय रहते उसे रेस्क्यू कर लिया गया.

woman jumped into Amer Maotha lake
आमेर मावठा सरोवर में महिला ने लगाई छलांग

By

Published : Feb 22, 2022, 12:30 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर स्थित मावठा सरोवर में एक महिला ने छलांग (woman jumped into Amer Maotha lake saved) लगाकर सुसाइड करने का प्रयास (woman attempt to commit suicide) किया. सिविल डिफेंस के जवानों की मुस्तैदी के चलते महिला की जान बच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मंगलवार सुबह महिला झील में जैसे ही कूदी वहां मौजूद सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने तुरंत कूद कर उसे बचा लिया. महिला को आमेर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

जानकारी के मुताबिक महिला सांगानेर निवासी बताई जा रही है. सुसाइड का प्रयास (woman jumped into Amer Maotha lake saved) करने की वजह गृह क्लेश बताया जा रहा है. ड्यूटी पर तैनात सिविल डिफेंस टीम के कर्मचारी गौरीशंकर, रुस्तम और फहीम ने उसे डूबने से बचाया. इसके बाद आमेर थाना पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर आमेर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- Woman Suicide in Jaipur: दो बच्चों का गला घोंटकर मां ने लगाया फंदा, सामने आ रही हैरान करने वाली कहानी

इस घटनाक्रम के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. आमेर महल प्रशासन के कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे. सिविल डिफेंस कर्मियों ने महिला को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी है.

महिला का आमेर सीएचसी में प्राथमिक उपचार (First Aid In CHC) करवाया गया. महिला सकुशल बताई जा रही है. पुलिस महिला से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details