जयपुर.राजधानी मंदिरों में एक ऐसी गैंग सक्रिय है, जो घर में घुसकर अकेली रहने वाली महिलाओं को अपना निशाना बना रही है. हाल ही में जालूपुरा थाना इलाके में एक वृद्ध महिला को बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटे गए थे. इसी प्रकार से राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में भी घर में अकेली रहने वाली एक महिला को रिवाल्वर की नोक पर बंधक बनाकर नगदी और जेवरात लूटने की वारदात घटित हुई है.
इस संबंध में गणपति नगर निवासी कृष्णा देवी ने शिकायत दर्ज करवाई है. इस बात का जिक्र किया गया है कि वह घर पर अकेली थी, तभी एक जीप में सवार होकर तीन बदमाश उसके घर आए. तीनों बदमाश जबरन घर के अंदर घुसे और रिवाल्वर दिखाकर कृष्णा देवी को बंधक बना लिया. जब कृष्णा देवी ने बदमाशों का विरोध किया तो रिवाल्वर के बट से कृष्णा देवी के सर पर बदमाशों द्वारा वार किया गया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा गया.