जयपुर. राजधानी के सिंधी कैंप बस अड्डे पर अपने बेटे तरुण को धौलपुर से नीट की परीक्षा दिलाने जयपुर आई महिला को बस ने कुचल दिया. हादसा बस अड्डे पर ही होने से मौके पर भीड़ जमा हो गई. महिला अपने तीन बच्चों को लेकर खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए बस पकड़ने जा रही थी, तभी वह धौलपुर डिपो की एक बस की चपेट में आ गई.
हादसे के बाद आरोपी चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर महिला के शव को एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) के मुर्दाघर भेजवा दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौलपुर की बाड़ी निवासी 60 वर्षीय प्रेमवती अपने बेटे तरुण को नीट का पेपर दिलाने के लिए जयपुर आई थी. इस दौरान तरुण के साथ उसका भाई और बहन भी आए थे. नीट की परीक्षा में तरुण अच्छे अंक लेकर आए इसके लिए प्रेमवती अपने तीनों बच्चों को लेकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए रात 10 बजे सिंधी कैंप बस अड्डे पर बस पकड़ने के लिए पहुंची.
पढ़ें: बारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम
जैसे ही प्रेमवती बच्चों को लेकर बस पकड़ने जा रही थी कि धौलपुर डिपो की एक तेज रफ्तार बस ने उसे कुचल दिया. फिलहाल मृतका के परिवार के सदस्यों को हादसे की सूचना दी गई है. उनके जयपुर आने के बाद ही सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं पुलिस आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी हुई है.