जयपुर.राजधानी से महिला को जोधपुर ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. जोधपुर में महिला को 15 दिन तक बंधक बनाकर 3 लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया. पीड़ित महिला ने जयपुर के तुंगा थाने में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवाकर बुधवार को मामला दर्ज करवाया गया (Woman file gangrape case in Jaipur) है. पीड़ित महिला ने एक परिचित युवक समेत तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया है.
तुंगा थाना अधिकारी रमेश मीणा के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ने अपने परिचित पिंटू खान, उसके भाई फिरोज खान और एक दोस्त गिर्राज के खिलाफ जोधपुर ले जाकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया. महिला का परिचित पिंटू खान काम दिलाने के बहाने 10 अप्रैल को जोधपुर लेकर गया था. महिला के जयपुर से अचानक गायब होने पर उसके पति ने तुंगा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए महिला की तलाश की. मोबाइल लोकेशन के हिसाब से महिला के जोधपुर में होने की जानकारी सामने आई. 15 दिन बाद महिला को जोधपुर से बरामद किया गया.