राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया सड़क जाम...चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप - अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत

जयपुर जिले के बस्सी कस्बे में एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत (Woman dies after delivery in hospital) हो गई. आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. साथ ही चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत
अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत

By

Published : Jan 31, 2022, 7:29 PM IST

जयपुर. बस्सी कस्बे में सोमवार को एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत (Woman dies after delivery in hospital) हो गई. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जयपुर-गंगापुर स्टेट हाइवे जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश करते हुए मामला शांत कराया.

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक बांसखोह निवासी महिला को प्रसव पीड़ा होने पर बस्सी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया कि प्रसव के बाद उसे ब्लड भी चढ़ाया गया था. हालत खराब होने पर उसे जयपुर भर्ती कराया गया. सोमवार को महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें- Dholpur: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही से महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए शव को अस्पताल के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. गुस्साए ग्रामीणों ने जयपुर-गंगापुर स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद जाम खुलवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details