राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जहर खाने से महिला की मौत, पुत्र ने पिता पर लगाया गंभीर आरोप - पुत्र ने पिता पर लगाया मारने का आरोप

जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत (Woman Died Case In Jodhpur) के मामले में उसके पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ ही मां को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Woman Died Case In Jodhpur
महिला की मौत

By

Published : Feb 23, 2022, 10:54 AM IST

जोधपुर. बनाड़ थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत (Woman Died Case In Jodhpur) के मामले में उसके पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ ही मां को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी पिता परिवहन विभाग में निरीक्षक है.

पुलिस के अनुसार जाजीवाल खींचियान वर्तमान में सारण नगर हनुमान कालोनी निवासी वायु सेना में कार्यरत महिपाल सिंह जाट ने अपनी रिपोर्ट में बताया की 20 फरवरी कि रात उसके पिता लिखमाराम जाट ने उसकी मां सीता देवी को जबरदस्ती गला दबाकर जहर पिला दिया और उसके बाद पानी भी पिलाया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई.

महिला को बनाड़ रोड स्थित श्रीराम अस्पताल लाया गया जहां उनकी मृत्यु (Jodhpur Crime News) हो गई. जब पिता लिखमाराम अपनी पत्नी को जहर दे रहा था उस समय महिपाल सिंह की पत्नी संतोष ने विरोध किया तो उसे भी धमकी दी कि उसके पुत्र को मार दूंगा. जहर देने से सीतादेवी की तबीयत खराब होने लगी तो संतोष ने अपने पति को सूचित किया. महिपाल सिंह ने आरोप लगाया कि उसका पिता (Son Accuses Father killing Mother) आदतन गुस्सैल प्रवृति का है.

पढ़ें : सास-ससुर ने सुपारी देकर कराई बहू की हत्या, सामने आई ये हैरान करने वाली कहानी...

लंबे समय से उसकी मां और बहनों के साथ मारपीट करता रहा है. घटना के दिन भी पूरे दिन मेरी मां को प्रताड़ित किया था. पिता की हरकतों पर सामाजिक प्रतिष्ठा के चलते चुप रहे. थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया की महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव उसके पुत्र को सौंप दिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details