समस्तीपुर/जयपुर.हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है. वहीं, समस्तीपुर में भी एक युवती का अधजला शव मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जिले में एक तम्बाकू के खेत में युवती का जला हुआ शव मिला है. बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीण खेत की तरफ गए थे, जहां युवती का अधजला शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.