जयपुर. एसएमएस अस्पताल में काम करने वाली एक महिला ठेका कर्मी की मौत हो गई. हालांकि मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है. फिलहाल महिला की मौत को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा.
एसएमएस में काम करने वाली ठेका कर्मी महिला संतोष बारी की रात को तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद उसे कांवटिया अस्पताल और उसके बाद एसएमएस लाया गया इस दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि मौत को आत्महत्या बताया जा रहा है, पुलिस और परिजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
महिला के परिजनों ने कहा कि ठेकेदार ने महिला को छुट्टी नहीं दी जिससे वह अपना इलाज नहीं करा पाई. महिला की मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा. फिलहाल महिला का शव एसएमएस की मोर्चरी में रखा हुआ है. मोर्चरी में अन्य ठेकेदार भी काफी संख्या में मौजूद थे उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश जताया. मृतक महिला संतोष के दो छोटे बच्चे हैं और पति दिनेश मजदूरी करता है.