जयपुर.सरकारी कर्मचारियों के काम करने के तरीके से एक महिला इस कदर परेशान हो गई की उसने पीएचईडी विभाग के तकनीकी कर्मचारी से चप्पलों से मारपीट कर दी. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वहीं, इस मारपीट की घटना के बाद तकनीकी कर्मचारियों में भी आक्रोश है. उन्होंने महिला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
महिला ने पीएचईडी विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को चप्पलों से पीटा बता दें कि जयपुर शहर के खंडीय कार्यालय मिस्त्री खाना परिसर के उपखंड अष्टम में गुरुवार को एक महिला मीटर लगवाने के लिए पहुंची. यह महिला काफी समय से मीटर लगवाने के लिए पीएचईडी विभाग के चक्कर काट रही थी. महिला को तकनीकी कर्मचारी नरेंद्र पाल सिंह ने कुछ कह दिया. उस बात से महिला नाराज हो गई और उसने चप्पल निकालकर कर्मचारी नरेंद्र पाल सिंह की पिटाई कर दी.
पढ़ें- कोटा: प्रभारी मंत्री खाचरियावास के सामने ही भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, जमकर चले लात-घूसे, VIDEO आया सामने
वहीं, नरेंद्र पाल सिंह को बचाने आए कर्मचारियों से भी उस महिला ने गाली-गलौज और हाथापाई की. अपना काम नहीं होने के कारण महिला वीडियो में काफी नाराज दिख रही है और वह लगातार कर्मचारी पर चप्पल बरसा रही है और अन्य कर्मचारियों को भी डांट रही है.
जानकारी के अनुसार नरेंद्र पाल सिंह मीटर सेक्शन में कार्यरत हैं. तकनीकी कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारियों ने इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है. नरेंद्र पाल सिंह से मारपीट के बाद तकनीकी कर्मचारियों में आक्रोश है. उन्होंने मांग की है कि महिला के घर का कनेक्शन काटा जाए और पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाए. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कुलदीप यादव ने भी तकनीकी कर्मचारी से महिला की ओर से चप्पलों से मारपीट की घटना को निंदनीय बताया है और उन्होंने मांग की है कि आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाए. हालांकि अभी महिला की पहचान नहीं हो पाई है.