राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पारिवारिक कलह के चलते युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास, सिविल डिफेंस के जवान ने बचाया - woman attempted suicide

जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में गुरुवार तड़के एक युवती पारिवारिक क्लेश के चलते चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई और वहां से कूदने की धमकी देने लगी. मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने युवती से बातचीत कर उसे रोकने का प्रयास किया.

jaipur news  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  सिविल डिफेंस  आत्महत्या का प्रयास  युवती ने किया आत्महत्या का प्रयास  पारिवारिक कलह  Family feud  पारिवारिक क्लेश  छत से कूदने का प्रयास  Attempt to jump off the roof
देवदूत बनकर पहुंचे सिविल डिफेंस के जवान

By

Published : Feb 18, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में गुरुवार तड़के एक युवती पारिवारिक क्लेश के चलते चार मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई. वहां से कूदने की धमकी देने लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रताप नगर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने युवती से बातचीत कर उसे रोकने का प्रयास किया. लेकिन युवती नीचे कूदकर जान देने की बात पर अडिग रही, जिसे देखते हुए सिविल डिफेंस टीम ने इमारत के नीचे छोटा जाल लगाया और युवती को कूदने से रोकने के लिए पुलिस और सिविल डिफेंस टीम ने एक प्लानिंग के तहत कार्य करते हुए युवती की जान बचा ली.

देवदूत बनकर पहुंचे सिविल डिफेंस के जवान

सिविल डिफेंस टीम के महेंद्र कुमार सेवदा ने बताया कि सुबह 5:30 बजे कंट्रोल रूम में यह सूचना मिली कि प्रताप नगर बस स्टैंड 7 के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत पर एक युवती आत्महत्या करने के लिए चढ़ी है. इस पर तुरंत सिविल डिफेंस टीम मौके के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंचकर सबसे पहले इमारत के चारों तरफ एक छोटा जाल लगाया गया. युवती से समझाइश कर उसे नीचे उतरने को कहा गया, लेकिन युवती नीचे उतरने के बजाय लगातार चौथी मंजिल से नीचे कूदने की धमकी देने लगी.

यह भी पढ़ें:सीकर: गोकुलपुरा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

युवती की जान को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने उसे लगातार बातों में उलझा कर रखा और पास ही स्थित एक दूसरी इमारत के जरिए सिविल डिफेंस टीम के जांबाज जवान उस छत तक पहुंचे जहां पर युवती चढ़ी हुई थी. छत पर पहुंचते ही सिविल डिफेंस टीम के अविनाश, महेंद्र कुमार सेवदा, सूरज और राजेश ने युवती पर काबू पा लिया. उसके बाद सिविल डिफेंस टीम के जवान युवती को सकुशल इमारत की छत से नीचे ले आए, जहां युवती को उसकी बड़ी बहन के साथ एंबुलेंस में बैठाकर अस्पताल भेज दिया गया. यदि जरा सी भी देरी हो जाती और युवती छलांग लगा देती तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था.

यह भी पढ़ें:आपसी कहासुनी के चलते विवाहिता ने टांके में कूदकर दी जान, 12 घंटे के बाद भी नहीं उठाया शव

पूर्व में भी युवती कर चुकी है, आत्महत्या का प्रयास

चौथी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने वाली 33 वर्षीय युवती अपने पिता और बड़ी बहन के साथ चार मंजिला इमारत में किराए पर रह रही है. युवती मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली है. पारिवारिक विवाद के चलते दो महीने पूर्व भी युवती ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसमें वह चोटिल हो गई थी.

वहीं बुधवार देर रात को एक बार फिर से परिवारिक विवाद के चलते युवती और उसके पिता के बीच में अनबन हुई, जिसके बाद गुरुवार सुबह युवती ने चौथी मंजिल की छत पर चढ़ रेलिंग को पार कर कूदने और आत्महत्या का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि युवती काफी लंबे समय से अवसाद में चल रही है और उसका इलाज भी जारी है. फिलहाल, इस संबंध में पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कोई शिकायत थाने पर दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details