राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेमी की हत्या कर पुलिस को गुमराह करती रही प्रेमिका, मोबाइल में मिली ऐसी वीडियो कि खुल गया राज - Woman arrested in killing of her lover in Jaipur

जयपुर के फकीरा नगर में हुई युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने ही की थी. वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि प्रेमिका पहले अनजान बन रही थी. मृतक के मोबाइल में दोनों की अश्लील वीडियो मिली है. इसी के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर प्रेमिका ने हत्या करना स्वीकार (woman murdered lover in Jaipur) लिया.

woman murdered lover in Jaipur
प्रेमिका गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2022, 10:36 PM IST

जयपुर. करधनी थाना पुलिस ने फकीरा नगर में हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका को गिरफ्तार (Woman arrested in killing of her lover in Jaipur) किया है. प्रेमी की हत्या कर अंजान बनी प्रेमिका की करतूत पुलिस को मृतक के मोबाइल से लगी. जिसपर पुलिस ने तुरंत वारदात को खोलते हुए आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया.

डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर ने बताया गिरफ्तार प्रेमिका विनोद कंवर फकीरा नगर की रहने वाली है. उसका मकान के सामने किराए से कमरा लेकर रहने वाले ढोढसर गांव निवासी सुभाष कुमावत से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घटनाक्रम के मुताबिक सुबह पति के काम पर जाने के बाद सुभाष प्रेमिका के पास पहुंचा और शारीरिक संबंध बनाने की जिद करने लगा. काफी बहस के बाद भी जब वह नहीं माना तो प्रेमिका विनोद कंवर ने उसकी गला एवं मुंह दबाकर हत्या कर दी.

पढ़ें:Jodhpur Firing Case : प्रेम-प्रसंग में हुई JEN पर फायरिंग, प्रेमिका के पति ने करवाया था हमला...एक आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल से खुलासा :एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद स्वामी ने बताया कि मृतक सुभाष और उसकी प्रेमिका विनोद कंवर के बीच पिछले दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मृतक सुभाष जयपुर में किसी व्यक्ति की गाड़ी चलाता था. उसकी मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के पास मिले मोबाइल में दोनों की अश्लील वीडियो मिली. प्रेमिका विनोद कंवर से पूछताछ की गई तो पहले तो वह गुमराह करती रही, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पढ़ें:सिरफिरे आशिक की सनक: युवती ने मिलने से किया इनकार तो बाइक फूंक कर हुआ फरार

इसलिए हुई हत्या : थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि सुभाष से अवैध संबंधों का प्रेमिका के पति को पता चल गया था. वह उसे गांव ले गया, लेकिन कुछ दिन बाद ही विनोद कंवर जिद कर जयपुर आ गई. उसने पति के खिलाफ दहेज का मुकदमा भी दर्ज कराया था. इस दौरान सुभाष पति की अनुपस्थिति में प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाकर चला जाता था.

पढ़ें:Lover murder girl in Dungarpur: दुष्कर्म कर प्रेमिका को अपने ही मफलर से फांसी पर लटकाया...पत्थर से सिर पर किए वार

दो साल से हो रहे देहशोषण से आखिरकार विनोद कंवर तंग आ गई और प्रेमी सुभाष को शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया. एक माह पहले दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ. सुभाष ने उसके वीडियो वायरल करने और मारने की धमकी दी. इससे दुखी होकर सुबह जब सुभाष प्रेमिका के घर आया और संबंध बनाने की जिद करने लगा तो विनोद कंवर ने उसका गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details