राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विस्फोट होगा और तब गहलोत सरकार की स्थिरता पर बड़ा संकट होगा: पूनिया - Ajay Maken rajasthan tour

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने एक बार फिर कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही गहलोत सरकार में बड़ा विस्फोट होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदरूनी राजनीति का असर राजस्थान के विकास और गवर्नेंस पर पड़ेगा.

cabinet expansion in rajasthan,  Satish Poonia targeted Congress
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

By

Published : Jul 6, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 6, 2021, 4:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) और कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच प्रदेश प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) के दौरे को लेकर मंत्रिमंडल की आस में बैठे विधायक और नेताओं को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार होते ही सरकार में बड़ा विस्फोट होने का बयान दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि इससे गहलोत सरकार (Gehlot Government) की स्थिरता पर संकट खड़ा होगा, इसका पूरा अंदेशा है.

पढ़ें- संघ पर आंच से सियासी उबाल, निंबाराम प्रकरण में राजेन्द्र राठौड़ बोले- सरकार ने कुत्सित प्रयास किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे

सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल का मध्यांतर हो चुका है, लेकिन जो विग्रह इस सरकार में हुआ और तब पार्टी नेतृत्व ने जो फार्मूला तय किया था वो अब तक पूरा नहीं हुआ. ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है, लेकिन इसका असर सीधे तौर पर प्रदेश की जनता, गवर्नेंस और विकास पर पड़ रहा है.

मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही विस्फोट होगा

पूनिया ने कहा कि जो सरकार (Rajasthan Government) अपने आपको लोक कल्याणकारी होने का दावा करती है, उससे अपेक्षा की जाती है कि वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ न्याय करें. साथ ही कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता को न्याय दें.

पढ़ें- संगठन के नाम पर साधेंगे सियासत, जानिए माकन के एक रात के दौरे की हकीकत

मंत्रिमंडल विस्तार पर भी दिया जोर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है कि मंत्रिमंडल में भौगोलिक और सामाजिक संतुलन होगा, जिसके कारण कार्यकर्ता और अन्य विधायकों को भी अवसर मिलेगा. लेकिन, कांग्रेस के भीतर अंदरूनी राजनीति के कारण प्रदेश के विकास और गवर्नेंस पर इसका असर पड़ रहा है.

बिगड़ रहे राजस्थान के हालात

सतीश पूनिया ने कहा कि आज जिस तरीके से प्रदेश में अराजकता फैली है, कानून व्यवस्था बिगड़ रही है वो सबके सामने है. बेरोजगारी इस कदर फैल गई है कि बेरोजगार लगातार धरना दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस के भीतर जो विग्रह चल रहा है और मामले लंबित पड़े हैं, उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में और जनता में भी निराशा है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि समय रहते इन चीजों का निदान कर लें.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

पढ़ें- क्या ACB ने डोटासरा को बना दिया इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर : भाजपा

भाजपा मुख्यालय पर मनाई श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती

मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia), नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़, सांसद दीया कुमारी, रामचरण बोहरा सहित पार्टी से जुड़े कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

Last Updated : Jul 6, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details