राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मौसम अलर्ट: पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान के कई शहरों में बूंदाबांदी, कोहरा छाए रहने की संभावना - राजस्थान मौसम

दिसंबर का आधा महीना बीतने के साथ ही सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. हिमाचल में हुई बर्फबारी और प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड बढ़ गई है. कई शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे चल रहा है. ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है.

Winter set, Fog in many cities of eastern and western Rajasthan, Fog in eastern western Rajasthan, Fog in western Rajasthan, rajasthan weather, राजस्थान मौसम, सर्दी का सितम
राजस्थान में बढ़ा सर्दी का असर

By

Published : Dec 19, 2019, 8:11 AM IST

जयपुर. प्रदेश अब कड़ाके की सर्दी की जकड़ में आ गया है. हर दिन तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जिसके चलते सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जहां 1 सप्ताह पहले राजधानी जयपुर का तापमान 10 डिग्री के नीचे आने का नाम नहीं ले रहा था तो वहीं बीती रात न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री दर्ज किया गया. जिसके चलते जयपुरवासियों को अब सर्दी के तेवरों के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान में बढ़ा सर्दी का असर

आपको बता दें, कि प्रदेश में बढ़ रही लगातार सर्दी को देखते हुए जयपुर कलेक्टर जोगाराम ने भी स्कूलों का समय सुबह 9 के बाद ही रखने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीं मौसम विभाग का मानना है, कि आने वाले दिनों में प्रदेश में और तेज सर्दी का असर भी देखने को मिलेगा. सीकर और माउंट आबू के तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मंगलवार रात को 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

बीती रात जहां माउंट आबू का तापमान 2 डिग्री के पास बना हुआ था तो वहीं बुधवार को तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई और माउंट आबू का तापमान 3 डिग्री तक जा पहुंचा. इधर सीकर के फतेहपुर में भी तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सीकर के फतेहपुर का तापमान जहां 5 डिग्री था, वहीं बुधवार को तापमान में एक डिग्री की कमी देखी गई. फतेहपुर का तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर लगातार राजस्थान पर बना हुआ है और उसी के चलते हवा में भी नमी बनी हुई है. जिससे तेज शीत लहर भी चल रही है, साथ ही तापमान में लगातार गिरावट भी आ रही है. आपको बता दें, कि बुधवार रात प्रदेश के किसी भी शहर का तापमान 10 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया. वहीं मौसम विभाग ने भी प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में चेतावनी भी जारी की है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, अलवर, सीकर, झुंझुनू, बूंदी, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, धौलपुर तो वहीं पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ और चूरू में भी तेज शीतलहर के साथ कोहरा छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details