राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में जारी रह सकता है ठंड का प्रकोप, बारिश के भी आसार - Weather news

राजस्थान में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. गुरुवार को प्रदेश का सबसे न्यूनतम तापमान (5 डिग्री) सीकर में दर्ज किया गया.

राजस्थान न्यूज़, जयपुर न्यूज़, मौसम की ख़बर, Rajasthan news, Winter season, Weather news
राजस्थान में जारी रहेगा सर्दी का सितम

By

Published : Jan 24, 2020, 10:17 AM IST

जयपुर. राजस्थान में इस बार पड़ रही सामान्य से अधिक ठंड लोगों को परेशानी में डाल रही है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के कारण भी राजस्थान में ठंड का कहर बना हुआ है.

राजस्थान में जारी रहेगा सर्दी का सितम

गुरुवार को पांच डिग्री तापमान के साथ सीकर में प्रदेश का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम शुष्क बना रहेगा और लोगों को इसी तरह ठंड से दो-चार होना पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 'भटके युवाओं को गोली मार देनी चाहिए'

कुछ जगहों पर बढ़ा दिन का तापमान...

प्रदेश के कुछ जिलों के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी भी दर्ज की गई. गुरुवार को प्रदेश के दिन के औसत तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया. गुरुवार को बाड़मेर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बाड़मेर में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया.

बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप...

हालांकि मौसम विभाग का मानना है, कि जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में एक बार फिर से प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है. इस दौरान बूंबाबांदी के भी आसार बन रहे हैं. आपको बता दें, कि इस बार राजधानी जयपुर में सर्दी ने पिछले 55 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details