जयपुर. दिसंबर महीने के अंतिम दिनों में अब कड़ाके की ठंडक ने ठिठुरन बढ़ा दी है. सर्दी के बढ़े असर के बीच शुक्रवार रात भी कई कस्बों के तापमान में खासी गिरावट देखी गई. गुरुवार रात को जहां सीकर के फतेहपुर का तापमान -3 डिग्री दर्ज किया गया था तो वहीं अब प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू का तापमान भी माइनस में पहुंच चुका है. माउंट आबू का तापमान भी -1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर जिले के जोबनेर में भी पारा 1 डिग्री से गिरकर माइनस 2 डिग्री पर पहुंच गया है.
फतेहपुर,माउंट आबू, जोबनेर में माइनस में तापमान बीकानेर में शुक्रवार रात तापमान 5.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं सीकर, माउंट आबू और जोबनेर में पाला पड़ने की जानकारी मिली है. सुबह खेतों में भी बर्फ की परत जमी नजर आई. मौसम विभाग के मुताबिक 29 दिसंबर तक कड़ाके की ठंडक और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें : माइनस 3 डिग्री तापमान में जम गया सीकर, वीडियो में देखें बर्फ ही बर्फ
वहीं प्रदेश में घने कोहरे के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. उत्तरी राजस्थान में बीते 1 सप्ताह से अधिकतम तापमान सामान्य से लेकर पांच से 8 डिग्री तक कम दर्ज किया गया है. श्रीगंगानगर में 26 दिसंबर को सबसे अधिकतम तापमान 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था तो वहीं अब लगातार तापमान में गिरावट आ रही है.
मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर की रात के बाद पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीत लहर में इजाफा देखने को मिल सकता है. उत्तरी राजस्थान के कई जिले पिछले 10 दिन से शीतलहर की चपेट में है. इन इलाकों में घना कोहरा भी छाया हुआ है. गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू जिला कोहरे से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.
31 दिसंबर के बाद हल्की बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 29 नवंबर तक राज्य में शीतलहर और कोहरे का असर भी रहेगा. 2 जनवरी के बाद प्रदेश के तापमान में हल्का इजाफा भी देखने को मिलेगा.