जयपुर. कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में 11 जून को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. इसी बीच 11 जून को हर किसी की नजर दौसा के भंडाना में होने वाले राजेश पायलट की पुण्यतिथि (rajesh pilot death anniversary) के कार्यक्रम पर भी है कि क्या इस कार्यक्रम में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके समर्थक विधायक शिरकत करेंगे?
पढ़ें- विश्वेन्द्र सिंह के बेटे ने कहा- आज एक नया शब्द सीखा है 'विश्वासघात', आज भी सचिन पायलट के लिए गर्दन कटवाने के लिए तैयार हूं
बता दें, कांग्रेस पार्टी की ओर से किए जा रहे प्रदर्शन में सचिन पायलट कांग्रेस के नेताओं के साथ जयपुर में पेट्रोल पंप पर होने वाले प्रदर्शन में भाग लेंगे. साथ ही सचिन पायलट दौसा जाकर अपने पिता की पुण्यतिथि की श्रद्धांजलि में भी शामिल होंगे. हालांकि, अभी पायलट की ओर से दौसा के कार्यक्रम का समय छिपाया जा रहा है क्योंकि अगर समय जारी किया गया तो ऐसे में भीड़ इकट्ठी हो सकती है और कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन (Violation of Corona Guideline) के आरोप लग सकते हैं.
क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन ऐसे में भंडारा में हर साल होने वाले बड़े पुण्यतिथि कार्यक्रम को इस बार रद्द कर दिया गया है. लेकिन, सचिन पायलट (Sachin Pilot) और उनके सहयोगी विधायकों के भड़ाना जाकर राजेश पायलट (Rajesh Pilot) को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम है.
पढ़ें- राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मी तेज...पायलट कैंप के विधायक बोले- आगे भी जारी रहेगी लड़ाई
प्रदेश में हर किसी की नजर शुक्रवार को दौसा के भड़ाना में होगी कि क्या पायलट अपने विधायकों के साथ जाकर शक्ति प्रदर्शन (pilot show of strength) करेंगे? हालांकि हर साल होने वाले राजेश पायलट की पुण्यतिथि के बड़े कार्यक्रम को इस बार नहीं किया जा रहा है. इसकी जगह अब तक ये तय किया गया है कि सचिन पायलट और उनके सहयोगी विधायक दौसा (Dausa) जाकर पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे ही पायलट का शक्ति प्रदर्शन (sachin pilot show of strength) माना जा रहा है.
हालांकि, इस कार्यक्रम को छिपाया जा रहा है क्योंकि अगर सचिन पायलट की उस कार्यक्रम में जाने की चर्चा अगर वहां के स्थानीय लोगों तक पहुंची तो फिर ऐसे में वहां ज्यादा भीड़ हो सकती है और कोरोना (Corona) गाइडलाइन का उल्लंघन भी.
वर्चुअल तरीके से भी हो सकता है शक्ति प्रदर्शन
राजेश पायलट की पुण्यतिथि (rajesh pilot death anniversary) पर शुक्रवार को सभी जिलों में पुण्यतिथि कार्यक्रम किए जाएंगे. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) राजेश पायलट (Rajesh Pilot) की पुण्यतिथि पर वर्चुअल कार्यक्रम (Virtual Program) भी रखें क्योंकि कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत अगर दौसा के कार्यक्रम में कम विधायक पहुंचते हैं तो ऐसे में वर्चुअल कार्यक्रम में ज्यादा विधायकों को कार्यक्रम में जोड़कर उसे भी शक्ति प्रदर्शन (show of strength) का रूप दिया जा सकता है.