जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर रविवार रात मंत्री और विधायकों की अहम बैठक होगी. इस बैठक के दौरान सभी नेताओं के लिए रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन सियासी छटपटाहट के बीच कौन-कौन से विधायक और मंत्री शाही भोज के चटकारे लेने सीएम हाउस पहुंचते है, ये देखने वाली बात होगी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सियासी शाही भोज क्या असंतोष विधायक को अपनी ओर खींच लाएगा, इस पर भी सबकी नजर है.
जिस तरह से डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित 15 से ज्यादा विधायक दिल्ली में बताएं जा रहे है. जो कि आलाकमान के सामने अपनी नाराजगी जाहिए कर रहे है. क्योंकि जिस तरह से राजस्थान में राजनीती रह रह के करवटे बदल रही है. उसमें पल-पल में क्या कुछ बदल जाएं कोई कुछ नहीं कह सकता. ऐसे में कांग्रेस के कुछ विधायकों का कहना है कि जो विधायक दिल्ली गए है, वो शायद बैठक में पहुंच सकते है.