राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कैंसर वॉरियर्स को डोनेट किए गए विग, खिल उठे चेहरे - Bhagwan Mahaveer Cancer Hospital and Inventive Helping Hand Society distributed wigs

जयपुर से भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से तीन कैंसर पीड़ित मरीजों को विग डोनेट किए गए. इससे कैंसर वॉरियर्स के चेहरे पर खुशी जाहिर की है.

भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी ने बांटे विग, जयपुर समाचार , Wig distributed to Cancer Warriors
कैंसर वॉरियर्स को बांटे विग

By

Published : Apr 1, 2021, 8:40 PM IST

जयपुर. जयपुर से भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की ओर से कैंसर पीड़ित मरीजों को विग डोनेट किए गए और विग पाकर कैंसर वॉरियर्स के चेहरे खिल उठे. इसे लेकर अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां 3 मरीजों को यह विग दिया गया.

इस मौके पर इन्वेंटिव हेल्पिंग हैंड सोसाइटी की डायरेक्टर हिमांशी गहलोत ने बताया कि कैंसर के इलाज के दौरान मरीज अपने बाल खो देते हैं और मरीज को अपने खूबसूरत बाल खोने का दर्द काफी तकलीफ देय होता है. इसी के तहत हमारी संस्थान ऐसे रोगियों के लिए विग तैयार करवाती है और अस्पताल में इन मरीजों को यह विग लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि विग तैयार करने के लिए बाल डोनेट करवाए जाते हैं और उनकी संस्थान की ओर से बीपीएल श्रेणी में आने वाले मरीजों को यह विग निशुल्क उपलब्ध दिए जाते हैं. उन्होंने बताया कि बाल डोनेट करने के लिए कोई एज लिमिट नहीं है और किसी भी उम्र का व्यक्ति बाल डोनेट कर सकता है ताकि इस तरह के मरीजों के चेहरों पर एक बार फिर से मुस्कान लाई जा सके.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन: 1 अप्रैल से चौथा चरण शुरू, 2 करोड़ से अधिक लोगों को लगायी जायेगी वैक्सीन

हिमांशी गहलोत ने बताया कि उनकी बेटी ने भी अपने बाल डोनेट किए हैं. इसके अलावा जयपुर में अन्य ऐसे लोग भी हैं जो समय-समय पर बाल डोनेट करते हैं. कार्यक्रम के तहत कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय बापना ने बताया कि कैंसर रोगियों में उपचार के दौरान बाल गिरने की समस्या होती है क्योंकि महिला रोगियों के लिए एक निराशा का कारण भी बनती है. हालांकि उपचार पूरा होने पर रोगियों के बाद वापस आना शुरू हो जाते हैं लेकिन उपचार के दौरान उन्हें विग के सुविधा मिलने पर उनके मन में आने वाली निराशा को दूर किया जा सकता है.

इसके अलावा अपने बाल डोनेट करने वाली कश्विनी गहलोत ने कहा कि हम सभी को अपने बाल डोनेट करने चाहिए ताकि कैंसर पीड़ित मरीजों के चेहरों पर खुशी लाई जा सके. कार्यक्रम के दौरान सोनाली जाकड और बाल डोनेट करने वाली अन्य बच्चियां मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details