राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Crime In Jaipur: बेटा पैदा नहीं होने पर टेंपो चालक ने पत्नी को किया दोस्तों के हवाले , पुलिस ने दर्ज किया केस - Wife assaulted for not having son case registered in Chaksu police station

जयपुर जिले के चाकसू थाने में एक महिला ने बेटा पैदा नहीं होने पर अपने पति पर मारपीट (Crime In Jaipur) करने का मामला दर्ज कराया है. महिला ने अपने पति पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप भी लगाया है.

wife-assaulted-for-not-having-son-case-registered-in-chaksu-police-station
पुलिस थाना चाकसू जयपुर ग्रामीण

By

Published : Dec 15, 2021, 4:18 PM IST

जयपुर. जयपुर जिले के चाकसू थाने में एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना (Crime In Jaipur) का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि बेटा पैदा नहीं होने पर उनका पति उनके साथ मारपीट करने के साथ- साथ दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

महिला का कहना है कि तीन बेटियां होने पर उसका पति नशा करने लग गया. बेटा पैदा नहीं होने पर अत्याचार शुरू कर दिए. पुलिस के मुताबिक महिला की शादी के बाद तीन बेटियां हुई थी. लेकिन यह उसके पति को नागवार गुजरा. उसने नशा करना शुरू कर दिया. पत्नी के साथ मारपीट भी करता था.

पढ़ें-अलवर: लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले व्याख्याता को पॉक्सो कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

पति के नशे की लत को छुड़ाने के लिए पत्नी मजदूरी करने लग गई. करीब 2 लाख रुपये से ज्यादा राशि जमा करके पति को एक टेंपो दिलवाया. पति ने कुछ दिन टेंपो चलाने के बाद नशे की लत को पूरा करने के लिए टेंपो बेच दिया. पति महिला के साथ रोजाना मारपीट करता था. अपने दोस्तों को भी घर बुलाने लग गया और अपनी पत्नी पर दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता. पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़ित महिला थाने पहुंची और पति समेत परिवार और पति के दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 341, 384, 389, 506, 504, 506, 510 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है. चाकसू थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details