जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने एएनएम भर्ती-2018 में एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों की ओर से सामान्य वर्ग से अधिक अंक लाने के बावजूद उन्हें सामान्य वर्ग में नियुक्ति नहीं देने पर चिकित्सा विभाग से जवाब मांगा है. न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने यह आदेश मनीषा बाई की याचिका पर दिए.
याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार ने एएनएम के 4 हजार 965 पदों के लिए गत वर्ष 18 जून को भर्ती निकाली थी. इसमें 48 पद एमबीसी वर्ग के लिए आरक्षित रखे गए थे. वहीं भर्ती में एमबीसी वर्ग की 19 महिला अभ्यर्थी ऐसी हैं, जिनके अंक सामान्य वर्ग से अधिक हैं. इसके बावजूद उन्हें सामान्य वर्ग में ना मानकार एमबीसी वर्ग में ही माना जा रहा है.