जयपुर.किसान आंदोलन को लेकर कई विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर राजस्थान के निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने सचिन तेंदुलकर पर निशाना साधा है.
राजस्थान से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ट्वीट कर सचिन तेंदुलकर के बारे में कहा कि 'कभी सरकारी असंवैधानिक कार्यवाही पर नहीं बोले, किसानों की जानें गई पर नहीं बोले, बेहतर होता शांत रहते. करोड़ों लोग जिन्होंने आपको हीरो माना, क्रिकेट के भगवान की उपाधि दी, आज मन से दुखी होंगे कि इस सब के बावजूद आप खुल कर सही के साथ स्वतंत्र रूप से खड़े न हो सके'.