जयपुर.कांग्रेस की ओर से 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरे देश में सोमवार को कांग्रेस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग की गई. इस कड़ी में जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए (Dotasra targets BJP) कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके देश को नफरत और डर के माहौल में पहुंचा दिया गया है. ऊपर से भाजपा के नेता बयानबाजी करके यह कहते हैं कि अभी तक हिंदुस्तान का श्रीलंका जैसा हाल नहीं हुआ है.
इसके आगे बोलते हुए डोटासरा ने कहा 'मोदी है तो मुमकिन है'. ये लोग हिंदुस्तान का हाल श्रीलंका जैसा करने के लिए आतुर हैं. ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में देश की जनता जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की मूल भावना के अनुसार चलने की आवश्यकता है. उसी भावना को लेकर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होगी और करीब 76 दिन बाद राजस्थान पहुंचेगी. इस दौरान जब यह यात्रा अलग-अलग राज्यों में निकालेंगे. इस दौरान राजस्थान में सभी ब्लॉक और बूथ में यह यात्रा लोकल स्तर पर निकाली जाएगी. 76 दिन बाद राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी पहुंचेंगे. यह यात्रा राजस्थान में 21 दिनों तक रहेगी.