राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा क्यों बोले, 'मोदी है तो मुमकिन है'...

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को जयपुर में जानकारी देते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि (Dotasra takes a dig at PM Modi) 'मोदी है तो मुमकिन है'. उन्होंने ऐसा भारत के श्रीलंका जैसे हालात होने के कयास पर कहा.

Why did PCC chief Govind Singh Dotasra said, Modi Hai To Mumkin Hai
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा क्यों बोले, ’मोदी है तो मुमकिन है’

By

Published : Sep 5, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Sep 5, 2022, 9:09 PM IST

जयपुर.कांग्रेस की ओर से 7 सितंबर से कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर तक राहुल गांधी के नेतृत्व में निकलने वाली भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरे देश में सोमवार को कांग्रेस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग की गई. इस कड़ी में जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भी अपनी बात रखी. इस दौरान डोटासरा ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए (Dotasra targets BJP) कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके देश को नफरत और डर के माहौल में पहुंचा दिया गया है. ऊपर से भाजपा के नेता बयानबाजी करके यह कहते हैं कि अभी तक हिंदुस्तान का श्रीलंका जैसा हाल नहीं हुआ है.

इसके आगे बोलते हुए डोटासरा ने कहा 'मोदी है तो मुमकिन है'. ये लोग हिंदुस्तान का हाल श्रीलंका जैसा करने के लिए आतुर हैं. ऐसे में वर्तमान परिस्थितियों में देश की जनता जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की मूल भावना के अनुसार चलने की आवश्यकता है. उसी भावना को लेकर कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होगी और करीब 76 दिन बाद राजस्थान पहुंचेगी. इस दौरान जब यह यात्रा अलग-अलग राज्यों में निकालेंगे. इस दौरान राजस्थान में सभी ब्लॉक और बूथ में यह यात्रा लोकल स्तर पर निकाली जाएगी. 76 दिन बाद राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी पहुंचेंगे. यह यात्रा राजस्थान में 21 दिनों तक रहेगी.

डोटासरा क्यों बोले, 'मोदी है तो मुमकिन है'...

पढ़ें:गहलोत से मुलाकात पर बोले माकन, अभी सिर्फ महंगाई और भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा

यह रहेगा यात्रा का कार्यक्रम :भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू होगी जो तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर पहुंचेगी. इस दौरान डेढ़ सौ दिनों में 3500 किलोमीटर चलेंगे. इस यात्रा में राजस्थान के भी 9 नेता शामिल रहेंगे. यात्रा में हर समय 300 यात्री रहेंगे. सुबह के दौरान इस यात्रा में रोजाना 15 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी. इसमें भीड़ इकट्ठा नहीं की जाएगी, लेकिन शाम 5 बजे बाद जब दूसरे चरण में यात्रा 10 किलोमीटर चलेगी तब उसमें हजारों लोग शामिल होंगे.

Last Updated : Sep 5, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details