राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा - finance company troubled family in jaipur

जयपुर में सोमवार देर रात एक परिवार फाइनेंस कंपनी की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने परिवार को समझाइश के बाद नीचे उतारा.

finance company,  finance company troubled family in jaipur
फाइनेंस कंपनी से परेशान होकर पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा

By

Published : Mar 2, 2021, 2:43 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पूरा परिवार आत्महत्या जैसा कदम उठाने पर मजबूर हो गया. परिवार के सभी सदस्य एक बिल्डिंग पर चढ़ गए और उनके इस भयावह कदम से एक बार तो पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि सिविल डिफेंस और पुलिस की सूझबूझ से सभी को सकुशल नीचे उतार लिया गया.

पढ़ें:जयपुर एसीबी की कार्रवाई, आरपीएफ का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

दरअसल शहर के अहिंसा सर्किल स्थित अलौकिक बिल्डिंग में उस समय अफरातफरी मच गई जब पांच मंजिला इमारत पर एक परिवार छत पर चढ़ गया. सभी आत्महत्या की धमकी देने लगे. जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई और बिना देर किए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को मौके पर बुलाया और ऑपरेशन फैमिली शुरू किया.

जयपुर में पूरा परिवार आत्महत्या करने के लिए बिल्डिंग की छत पर चढ़ा

जिसके तहत काफी समय तक पुलिस अधिकारियों और सिविल डिफेंस टीम ने पीड़ित परिवार से समझाइश की लेकिन काफी देर तक वो नहीं माने. ऐसे में टीम ने रेस्क्यू कर परिवार के सदस्यों को नीचे उतारा. पीड़ित परिवार जयपुर ग्रामीण के आमेर का रहने वाला है. उनका कहना है कि एसआरजी फाइनेंस से लोन ले रखा था और लोन चुका भी दिया. लेकिन बावजूद इसके फाइनेंस कंपनी उनके घर को नीलाम करने की बार-बार धमकी दे रही है. पुलिस ने परिवार के सदस्यों को समझाइश कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details