जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में लुटेरी दुल्हन का एक अनोखा कारनामा सामने आया है. यहां पूरे परिवार के कोरोना ग्रसित होने पर घर की बहू लाखों के जेवरात समेटकर फरार हो गई. वह सीधे मायके चली गई और बोली अब नहीं लौटूंगी. दबाव डालने पर केस दर्ज कराने की धमकी भी दी. इस संबंध में कल्पना वरंदानी (58) ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
बताया कि मई 2021 में परिवादी का पूरा परिवार कोरोना ग्रसित हो गया और उस दौरान परिवादी की बहू लुभावना रायसिंघानी बिना किसी को बताए टैक्सी बुक कर अपने मायके आगरा चली गई. इस दौरान लुभावना अपने साथ दो अलमारियों की चाबियां भी लेकर चली गई और जब उसके पति ने उसे फोन कर पूछा तो उसने अपने भाई के रोके के लिए आगरा जाने की बात बताई.
पढ़ें.जयपुर: मकान दिलाने का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर ठगे 6 लाख
2 महीने बाद भी लुभावना मायके से वापस ससुराल नहीं लौटी तो शक होने पर परिवादी ने दोनों अलमारियों के लॉक तोड़कर देखे तो उसमें रखे लाखों रुपए के जेवरात गायब थे. इस पर जब परिवादी ने अपनी बहू लुभावना को फोन किया तो उसने बात करने से मना कर दिया. इसके कुछ दिन बाद लुभावना के पिता ने परिवादी के पति को फोन कर लुभावना को ससुराल नहीं भेजने और ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दी.
इस पर परिवादी ने 13 अगस्त को एक परिवाद बाजाज नगर थाने में दिया लेकिन उस पर पुलिस में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. जब परिवादी ने इस बारे में आला अधिकारियों को अवगत कराया तब जाकर सोमवार को बजाज नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई. लुभावना अपनी सास और ननंद के जेवर चुरा कर ले गई, जिस पर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच करना शुरू किया है.