जयपुर. आधार कार्ड (Aadhar card) की जरूरत आजकल हर जगह महसूस होती है क्योंकि इसका सीधा कनेक्शन आपके मोबाइल नंबर (mobile number) से होता है. आपका मोबाइल नंबर सीधा आधार कार्ड से जुड़ा होता है, ऐसे में आधार से जुड़ा कोई काम आप करवाते हैं, तो उसका मैसेज सबसे पहले आपके मोबाइल नंबर पर आता है. लेकिन अगर आप लगातार अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं, तो यह खबर पढ़ना आपके लिए जरूरी है.
पढ़ें- अपने Pan Card को Aadhar से आज ही करें लिंक, ये है लास्ट डेट...
आधार आपकी पहचान के तौर पर काम करता है, जो 12 अंकों वाला नंबर है. ये बैंक अकाउंट खोलने से लेकर पासपोर्ट के लिए आवेदन, ई टिकट बुक करने तक का ये महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. कई जगहों पर पहचान स्थापित करने के लिए भी उसकी सेवा ली जाती है. हालांकि, अगर आपके पास आधार कार्ड है तब उसके साथ अपना मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना महत्वपूर्ण हो गया है. वन टाइम पासवर्ड मिलने से सत्यापन उद्देश्यों के वक्त आपको इस्तेमाल करना होगा.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक- 'आप अपने ई मेल और मोबाइल नंबर से पुष्टि कर सकते हैं जो नामांकन के समय या ताजा आधार अपडेट के दौरान घोषित किया गया है.' अब, अगर आपको याद नहीं है कि आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आप उसे मिनटों में प्राधिकरण की वेबसाइट से पता लगा सकते हैं. आपको बस नीचे बताए गए चंद उपायों का पालन करना होगा.
ऐसे लगाएं पता कि कौन सा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है