राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत की बजट घोषणा में ज्यादा जोर 'निरोगी राजस्थान' पर

सीएम अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए गुरुवार को विधानसभा में राज्य बजट पेश किया. सीएम ने पौने दो घंटे बजट भाषण पढ़ा. इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

jaipur news  budget news 2020  gehlot goverment budget 2020  gehlot budget announcement  budget in cm gehlot
CM गहलोत की बजट घोषणा में इन विभागों पर ज्यादा जोर...

By

Published : Feb 20, 2020, 7:32 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत ने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया. 2 लाख 25 हजार करोड़ का बजट पेश करते हुए गहलोत ने 7 संकल्पों का उल्लेख किया. बजट में 53 हजार 151 पदों पर भर्ती का एलान किया.

CM गहलोत की बजट घोषणा में इन विभागों पर ज्यादा जोर...

इसमें मेडिकल और हेल्थ में 4 हजार 369, मेडिकल एजुकेशन में 573, कोओपरेटिव में 1 हजार, एजुकेशन में 41 हजार और जीएडी विभाग में 200 पदों पर भर्तियां होंगी. वहीं, स्कूलों में शनिवार को 'नो बैग डे' की भी घोषणा भी की. इस दिन कोई पढ़ाई नहीं होगी. साथ ही, बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया.

यह भी पढ़ेंःमौजूदा 'बजट' कट कॉपी पेस्ट के सिवाय और कुछ नहीं : सतीश पूनिया

चिकित्सा और स्वास्थ्य को क्या मिला, बस एक नजर में...

  • चिकित्सा और स्वास्थ्य से जुड़े विभागों के लिए साल 2020-21 में कुल 14 हजार 533 करोड़ 33 लाख रुपए का प्रावधान किया गया
  • 100 करोड़ रुपए से निरोगी राजस्थान प्रबंधन कोष का गठन होगा
  • जिला स्तर पर अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की स्थापना होगी
  • मिलावटखोरों के विरुद्ध कड़े कदम, अथॉरिटी का गठन और फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाई जाएगी
  • पीपाड़ सिटी एवं फलौदी में राजकीय चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय का दर्जा मिलेगा
  • राजकीय चिकित्सालय ओसियां में मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर की स्थापना होगी
  • सांचौर जिला जालोर, सोजत सिटी जिला पाली, लोहावट जिला जोधपुर, तारानगर जिला चूरू और बालेसर-भोपालगढ़ जिला जोधपुर के राजकीय अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर बनेंगे
  • कैंसर रजिस्ट्री सिस्टम प्रारंभ किया जाएगा
  • जहां भी पीपीपी मोड संभव है, वहां के जिला चिकित्सालय में एमआरआई सीटी स्कैन की सुविधा होगी
  • 150 चिकित्सा संस्थानों में डेंटल चेयर विद एक्सरे मशीन की स्थापना होगी
  • अस्पतालों में कुल 1 हजार बेड की वृद्धि की जाएगी

चिकित्सा और शिक्षा...

  • 15 नवीन मेडिकल कॉलेज का अगले 4 साल में निर्माण पूरा करने के लिए लगभग 5 हजार करोड़ रुपए का व्यय होगा, इसमें राज्य सरकार की भागीदारी लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की होगी
  • उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर के चिकित्सा महाविद्यालयों में संबंध मुख्य चिकित्सालय में को-ऑर्गन रिट्रायबल सेंटर के रूप में विकसित एवं अधिसूचित किया जाएगा
  • सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय जयपुर में गैस्ट्रो सर्जरी विभाग, अंग प्रत्यारोपण विभाग की स्थापना होगी
  • सवाई मानसिंह चिकित्सालय में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग की स्थापना और 10 करोड़ की लागत से डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन लगाई जाएगी
  • जोधपुर एमडीएम अस्पताल में पीडियाट्रिक कैथ लैब की स्थापना होगी
  • एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर में जी प्लस 8 मंजिला नया आईपीडी भवन बनेगा
  • जयपुर में राज्य कैंसर संस्थान का सुचारू संचालन होगा
  • मथुरादास माथुर चिकित्सालय जोधपुर के ओपीडी ब्लॉक के शेष फ्लोर निर्माण पर लगभग 46 करोड़ खर्च होंगे
  • अस्पताल में 30-30 बेड के 4 नए वार्ड 11 करोड़ रुपए की लागत से खोले जायेंगे
  • एक नया न्यूरोइंटरवेंशन लाइव क्षेत्रीय कैंसर सेंटर निर्माण पर लगभग 10 करोड़ का व्यय होगा

आयुर्वेद विभाग को किया मिला...

  • अजमेर और जोधपुर में राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय लगभग 18 करोड़ रुपए के खर्च से बनेगा
  • सीकर में 50 बेड के एकीकृत आयुष चिकित्सालय की स्थापना पर 4 करोड़ 50 लाख का का व्यय होगा

कृषि को क्या मिला...

  • विभाग के लिए कुल 3 हजार 420 करोड़ 6 लाख का प्रावधान
  • 12 हजार 500 फार्म पोंड के निर्माण पर 150 करोड़ रुपए का खर्च
  • 30 हजार हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सूक्ष्म सिंचाई के लिए 91 करोड़ रुपए का प्रावधान
  • 25 हजार सोलर पंप पर 267 करोड़ रुपए का खर्च
  • 20 लाख टन यूरिया तथा 10 लाख टन डीएपी का अग्रिम भंडारण, इस पर 30 करोड़ रुपए का व्यय
  • 4 साल में जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर, सिरोही और झुंझुनू जिलों में पंद्रह सौ हेक्टेयर क्षेत्र खजूर की खेती में लाया जाएगा
  • केवीएसएस और जीएसएस के माध्यम से सो कस्टम फायरिंग केंद्रों की स्थापना पर 8 करोड़ रुपए का खर्च होगा
  • 44 नई स्वतंत्र मंडियों से नवीन को उपज मंडी समितियों की स्थापना

सहकारिता विभाग को क्या मिला...

  • 8 लाख से अधिक पहली बार सदस्य बने, किसानों को अट्ठारह सौ करोड़ रुपए का फसली ऋण मिलेगा
  • साल 2020-21 में ब्याज अनुदान के रूप में केंद्रीय सहकारी बैंकों को 534 करोड़ रुपए
  • 4 साल में चरणबद्ध तरीके से 2 हजार नवीन जीएसएस का गठन आगामी वर्ष 500 चयनित टैक्स लेंस को विकसित कर इन्हें सौर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा
  • चयनित जीएसएस और केवीएसएस व उपभोक्ता भंडारों में कुल 130 गोदाम जिनमें 22 करोड़ रुपए का होगा खर्च

पशुपालन विभाग को क्या मिला...

  • अनुदानित दर पर कृत्रिम गर्भाधान हेतु शॉर्टेड सीमन की योजना पर 10 करोड़ का खर्च होगा
  • 4 हजार पशुपालकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details