राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी की रैली पर ज्ञानदेव आहूजा का तंज, कहा- जब भी आते हैं कांग्रेस के वोट खराब करवा जाते हैं - राहुल गांधी जयपुर में

राहुल गांधी की जयपुर रैली को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा है कि राहुल गांधी को उनकी पार्टी के लोग ही सीरियस नहीं लेते. वे जब भी राजस्थान आते हैं कांग्रेस के वोट खराब करके जाते हैं.

Rahul Gandhi yuva akrosh rally, राहुल गांधी जयपुर रैली
Rahul gandhi jaipur rally

By

Published : Jan 28, 2020, 6:09 PM IST

जयपुर.कांग्रेस नेता राहुल गांधी जयपुर में हुई युवा आक्रोश रैली पर भाजपा नेताओं ने तंज कसा है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता और प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि राहुल गांधी खुद में ही गंभीर नहीं हैं. इसलिए ना तो देश की जनता उन्हें गंभीरता से लेती है और ना खुद कांग्रेस के नेता.

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में आहूजा ने यह भी कहा कि जब भी राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आते हैं राजस्थान में कांग्रेस का 2 से 5% वोट खराब करके चले जाते हैं.

राहुल गांधी जब राजस्थान आते हैं कांग्रेस के 2 से 5% वोट खराब करवा जाते हैं - ज्ञानदेव आहूजा

पढे़ंः'युवा आक्रोश रैली' आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के प्रति युवाओं के गुस्से का मंच थाः चौधरी

शाहीन बाग में पैसे देकर बैठा रखा है धरने पर : आहूजा
ज्ञानदेव आहूजा ने दिल्ली के शहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे धरने प्रदर्शन पर भी कांग्रेस को घेरा. आहूजा ने कहा दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में महिलाओं को धरना प्रदर्शन के लिए किराए पर बैठा रखा है. और उनको समय के आधार पर पैसा और बिरयानी खिलाने के नाम पर लाया गया है.

पढे़ंःयुवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास

गौरतलब है कि मंगलवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी युवा आक्रोश रैली को संबोधित किया है. इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और मंत्रिमंडल के तमाम सदस्यों के साथ ही कांग्रेस के नेता और बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए जिसको लेकर अब सियासी जुबानी हमला शुरू हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details