जयपुर.राजस्थान में तौक्ते तूफान की तबाही के बाद यास तूफान का कोई असर देखने को नहीं मिला है. नौतपा के चलते प्रदेश के ज्यादातर जिलों में औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस गर्मी का असर ही राजस्थान में आने वाले मानसून को तय करेगा. जितनी अधिक गर्मी होगी, उतना ही अच्छी मानसून की बारिश राजस्थान में होगी.
मौसम विभाग के अनुसार केरल तट पर इस बार मानसून 31 मई तक पहुंचेगा. राजस्थान में इसकी दस्तक मेवाड़ के रास्ते 20 जून तक होने का अनुमान है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो मानसून की बारिश इस साल अच्छी रहेगी. इससे पहले तौक्ते तूफान के चलते राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हो चुकी है लेकिन मानसूनी बारिश कृषकों के लिए खुशहाली लेकर आती है. ऐसे में मानसून से किसानों की आस भी बंध गई है.