जयपुर. अपनी फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन के लिए प्रियंका चोपड़ा पिंक सिटी पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ को-स्टार रोहित सराफ भी मौजूद थे. इस मौके पर प्रियंका चौपड़ा ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए.
प्रियंका ने बताया कि ये फिल्म बहुत खास है जिसमें उनका किरदार आदिती चौधरी नाम की एक महिला का है...जिसकी फिलॉसफी है कि वो अपने आसामान को अपने रंग में रंगती है. वो अपने बेटे से कहती है कि आसमान गुलाबी है. प्रियंका ने कहा फिल्म 25 साल तक स्टैंड करती है...जिसमें वे बीवी और मां का किरदार करती हैं...यह मेरे लिए बहुत एक्साइटिंग है...की दो पड़ाव का रोल प्ले किया.
देखें प्रियंका चोपड़ा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू...फिल्म द स्काई इज पिंक से जुड़ी बातें भी फैमिली ड्रामा है या सस्पेंस?
ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है...जो एक इंट्रेस्टिंग फिलॉसफी पर आधारित है. जरूर आप इसे देखने के बाद अपनी फैमिली को फोन करेंगे...और आपको अपनी फैमिली की अहमियत पता चलेगी.
पढ़ेंःबिलकिस बानो को मुआवजा मिलने पर बोले ओनिर, 'देर से ही सही न्याय मिला'
फरहान के साथ 2004 के बाद फिर से...
फरहान को मैं 2004 से जानती हूं...जब हमने 'डॉन' की थी. तब वो मेरे प्रोड्यूसर डायरेक्टर थे...लेकिन अब मैं हूं...इस फिल्म में अच्छे अभिनेता की जरूरत थी...रियल लाइफ कपल की जरूरत थी. इसमें म ने बहुत अच्छा काम किया.
जब टोरंटों में 15 मिनट स्टैंडिंग ओबेशन मिली कैसे लगा?
उस वक्त मैं बहुत ग्रेटिट्यूड महसूस कर रही थी...ये पहली बार था जब किसी विदेशी जमीन पर हमारी फिल्म को इतना सराहा गया. फिल्म के प्रीमियर में कई देशों के लोग थे और सब टाइटल देख के ही रियेक्ट कर रहे थे...उनको भाषा भले ही समझ ना आई हो लेकिन इमोशन समझ में आए.
जब निक जोनस फिल्म देख रोए....
निक ने फिल्म की प्रीमियर पर नहीं देखी लेकिन उन्होंने इसके दो महिने पहले देखी...उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी वो इसे देख रोए भी...इसके बाद उन्होंने हमारे डायरेक्टर को वीडियो कॉल कर थैंक्स बोला...क्योंकि वो इस फिल्म से वे भी जुड़े हैं..इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हम मिले भी...शादी भी हुई और फिर इसमें उनका इनवेस्टमेंट भी है.
पढ़ेंःटाइगर ने 'वॉर' में परफॉर्म किया एक और जानलेवा स्टंट, 100 घरों के ऊपर से कूद गए टाइगर!
बॉलीवुड और हॉलीवुड में क्या फर्क लगा?
सिर्फ एक ही फर्क है...यहां (बॉलीवुड) हम लेट पहुंचते हैं...लेकिन वहां लोग बहुत वक्त पर आते हैं.
रोहित आपने प्रियंका के लिए जयपुर में कोई सरप्राइज प्लान किया?
रोहित ने बताया कि गट्टे और कैर-सांगरी की सब्जी बहुत पसंद है और वे यहां से जाने से पहले इसे जरूर खाना और खिलाना चाहेंगे.
रोहित अब आगे क्या किरदार करना चाहेंगे?
मैं किरदार के बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं. जब आएंगे तब सोचूंगा..फिर भी मैं ऐसा किरदार एडॉप्ट करना चाहूंगा जो मुझे क्रिएटिवली सेटिसफाइ करे..जो मुझे मूव करे...अभी तक की जर्नी बहुत इंट्रेस्टि्ंग रही है...उम्मीद करता हूं आगे और ज्यादा अच्छा काम मिले.