राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur: JCTSL की मिडी बसों के पहिए थमे, बकाया राशि के भुगतान की मांग

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) की मिडी बसों का संचालन नहीं होने के कारण आवाजाही प्रभावित हो रही है. यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

jaipur latest news, Rajasthan Latest News
जयपुर में संचालित मिडी बसें

By

Published : Nov 23, 2021, 12:37 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में बकाया भुगतान नहीं होने के कारण मिडी बसों के पहिए थमे गए. 5.15 करोड़ का बकाया भुगतान नहीं होने के चलते बगराना डिपो से चलने वाली 47 मिडी बसों का संचालन मंगलवार से बंद हो गया. बसों का संचालन नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (JCTSL) की सैकड़ों बसें कंडम हो चुकी हैं और जो बसें फिलहाल संचालित हैं, उनकी भी हालत कुछ खास नहीं है. ऐसे में बीते दिनों जेसीटीएसएल (JCTSL) की 50 नई मिडी बसों को हरी झंडी दिखाई गई. लेकिन तत्कालीन जेसीटीएसएल ओएसडी वीरेंद्र वर्मा को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी की ओर से ट्रैप किए जाने के बाद, दूसरी नई आई 50 मिडी बसें भी शक के घेरे में आ गई. जिनका अब तक संचालन नहीं हो सका है.

पढ़ें-जयपुर को मिली 50 नई मिडी बसों की सौगात, बगराना डिपो और प्रवास ऐप की भी शुरुआत

वहीं पूर्व में आई जिन 50 मिडी बसों में से 47 का संचालन प्राइवेट फर्म पारस कंपनी की ओर से किया जा रहा है, उनका भी मार्च 2021 से भुगतान नहीं किया गया है. जेसीटीएसएल पर तकरीबन 5.15 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है. भुगतान के अभाव में संचालन संबंधी खर्चे निरंतर करने में कंपनी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में फर्म ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर कई बार वार्ता भी की. लेकिन अब भुगतान नहीं होने के चलते इन बसों का संचालन रोका गया है. साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक बकाया भुगतान नहीं होगा, तब तक ये बसें बंद रहेंगी.

जयपुर में 47 मिडी बसें संचालित

राजधानी जयपुर में फिलहाल 47 मिडी बसों का संचालन हो रहा है. ये बसें 5 रूट पर चल रही है. प्रतिदिन औसत 15 से 20 हज़ार यात्री इन बसों से यात्रा करते हैं. सभी बसें बगराना डिपो से संचालित होती हैं. इसके अलावा फर्म ने जेसीटीएसएल अध्यक्ष भवानी सिंह देथा (JCTSL President Bhawani Singh Detha) को भी लिखा है कि जेसीटीएसएल के बेड़े में खड़ी अब तक असंचालित 53 बसों का भी संचालन शुरू किया जाए. जिससे जनता को पूरी सुविधा मिले और डिपो में खड़ी बसों को बेवजह खराब होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details