जयपुर. शहर में 574 राशन की दुकानें हैं. इन दुकानों में से रविवार तक 70 दुकानों तक सरकारी गेहूं पहुंचा था. जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि रविवार को भी कुछ दुकानों पर विशेष श्रेणी और प्रवासियों को गेहूं और चना का वितरण किया गया था. सोमवार से जयपुर शहर में 70 राशन की दुकानों से गेहूं और चना का वितरण किया जाएगा. राशन की दुकानों पर अभी तक 6 हजार क्विंटल ही गेहूं ही पहुंचा है. जयपुर शहर की सभी दुकानों पर गेहूं पहुंचाने के लिए अभी 7 दिन का समय और लगेगा.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों के लिए 37 श्रेणी बनाई गई है. इन 37 श्रेणी के जरूरतमंदों और बाहर से आने वाले प्रवासियों को 2 महीने का निशुल्क गेहूं और चना देने का निर्णय सरकार की ओर से किया गया था. शहर में एक लाख 23 हजार परिवार पंजीकृत है और इनमें 4 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं.
पढ़ेंःLockdown में बिगड़ा रसद विभाग का गणित, खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने पर रोक