राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 70 दुकानों पर ही पहुंचा गेहूं, विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को और करना होगा इंतजार - जयपुर जिला रसद अधिकारी

केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले गेहूं के लिए सोमवार को भी विशेष श्रेणी के जरूरतमंदों और प्रवासियों को और इंतजार करना होगा. जयपुर शहर में अब तक 70 ही दुकानों पर सरकारी गेहूं पहुंचा है. जयपुर शहर में 574 राशन की दुकानों में से 70 दुकानों पर ही सोमवार को गेहूं और चने का वितरण किया जाएगा.

जयपुर न्यूज, jaipur news, रसद विभाग जयपुर, Logistics Department Jaipu
70 दुकानों पर ही पहुंचा गेहूं

By

Published : Jun 14, 2020, 9:24 PM IST

जयपुर. शहर में 574 राशन की दुकानें हैं. इन दुकानों में से रविवार तक 70 दुकानों तक सरकारी गेहूं पहुंचा था. जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि रविवार को भी कुछ दुकानों पर विशेष श्रेणी और प्रवासियों को गेहूं और चना का वितरण किया गया था. सोमवार से जयपुर शहर में 70 राशन की दुकानों से गेहूं और चना का वितरण किया जाएगा. राशन की दुकानों पर अभी तक 6 हजार क्विंटल ही गेहूं ही पहुंचा है. जयपुर शहर की सभी दुकानों पर गेहूं पहुंचाने के लिए अभी 7 दिन का समय और लगेगा.

70 दुकानों पर ही पहुंचा गेहूं

बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों के लिए 37 श्रेणी बनाई गई है. इन 37 श्रेणी के जरूरतमंदों और बाहर से आने वाले प्रवासियों को 2 महीने का निशुल्क गेहूं और चना देने का निर्णय सरकार की ओर से किया गया था. शहर में एक लाख 23 हजार परिवार पंजीकृत है और इनमें 4 लाख 77 हजार से ज्यादा लोग शामिल हैं.

पढ़ेंःLockdown में बिगड़ा रसद विभाग का गणित, खाद्य सुरक्षा योजना में नए नाम जोड़ने पर रोक

पहले गेहूं और चना का वितरण 12 जून से किया जाना था, लेकिन समय एफसीआई से गेहूं नहीं आने के कारण 15 जून से इसका वितरण किया जाना है. 12 जून को भी विशेष श्रेणी के लोग और प्रवासी गेहूं लेने उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा था.

पढ़ेंःराज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बाड़ेबंदी, गहलोत के मंत्री और विधायकों ने होटल में किया योग

नहीं आई रैक, श्रमिकों की भी है कमी

जिला रसद अधिकारी जयपुर शहर कनिष्क सैनी ने बताया कि एफसीआई से समय पर गेहूं की रैक नहीं पहुंचने के कारण गेहूं वितरण में देरी हो रही है. जो रैक आई है उससे उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाने के लिए श्रमिकों की भी कमी है, श्रमिकों की कमी होने से गेहूं का उठाव जल्दी नहीं हो पा रहा. कनिष्क सैनी ने बताया कि सोमवार को एक रैक और जयपुर पहुंच जाएगी, जिसमें 24 हजार क्विंटल गेहूं है. मंगलवार से करीब डेढ़ सौ दुकानों पर गेहूं का वितरण शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details