राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों के लिए गेहूं वितरण की तारीख 26 जून तक बढ़ाई

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों के लिए राज्य सरकार ने 37 श्रेणियां बनाई है. इन 37 श्रेणी के लोगों और राजस्थानी प्रवासियों को गेहूं और चना वितरण का काम 15 जून को शुरू हुआ था. लेकिन जयपुर शहर की 574 में से 74 दुकानों पर अभी भी गेहूं पहुंचना बाकी है. जिसके चलते विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को गेहूं वितरण की अंतिम तिथि 26 जून तक बढ़ा दी है.

jaipur news,  rajasthan news,  Wheat free to migrants,  Last date for distribution of wheat and gram,  प्रवासियों को गेहूं वितरण,  जयपुर में गेहूं वितरण की तारीख
विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को गेहूं वितरण की तारीख 26 जून तक बढ़ाई

By

Published : Jun 22, 2020, 5:49 AM IST

जयपुर. शहर में 15 जून से शुरू हुए विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को दिए जाने वाले गेहूं का वितरण अभी तक सुचारू रूप से लागू नहीं हो पाया है. जयपुर शहर की 574 में से 74 दुकानों पर अभी भी गेहूं पहुंचना बाकी है. जिला प्रशासन ने एक आदेश जारी कर विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को गेहूं वितरण की अंतिम तिथि 26 जून तक बढ़ा दी है.

पहले यह गेहूं और चना का वितरण 21 जून तक किया जाना था

लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों के लिए राज्य सरकार ने 37 श्रेणियां बनाई है. इन 37 श्रेणी के लोगों और राजस्थानी प्रवासियों को गेहूं और चना वितरण का काम 15 जून को शुरू हुआ था. एफसीआई की ओर से समय पर गेहूं नहीं पहुंचने के कारण उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूं समय पर नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण लोगों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है. साथ ही उचित मूल्य की दुकानों पर अव्यवस्थाएं भी देखने को मिल रही है.

पढ़ें:राजस्थान में एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत अब तक वसूला गया 1 करोड़ 97 लाख रुपये का जुर्माना

जयपुर शहर में कुल 574 दुकानें हैं और इनमें से रविवार तक 500 दुकानों पर गेहूं पहुंच चुका है. अभी भी 74 दुकानों पर लोग गेहूं पहुंचने का इंतजार कर रहे है. राज्य सरकार ने विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को निशुल्क गेहूं और चना देने का निर्णय किया है. प्रत्येक व्यक्ति को 2 महीने के हिसाब से 10 किलो गेहूं और प्रति परिवार 2 किलो साबुत चना देने का निर्णय किया गया है.
जयपुर शहर में अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां लोगों तक यह गेहूं और चना नहीं पहुंच पाया है.

जयपुर शहर के निवारू रोड, झोटवाड़ा, झालाना डूंगरी, सांगानेर, मानसरोवर ऐसे इलाके हैं जहां लोगों को गेहूं और चना लेने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. उचित मूल्य की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना ठीक तरह से नहीं हो पा रही है. विशेष श्रेणी के लोगो और प्रवासियों के लिए जिला प्रशासन ने राहत दी है और गेहूं व चना वितरण की अंतिम तिथि 26 जून तक बढ़ा दी है. पहले यह गेहूं और चना का वितरण 21 जून तक किया जाना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details