जयपुर. विशेष श्रेणी के लोगों और प्रवासियों को दिए जाने वाला गेहूं अब तक 400 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंच चुका है और इन दुकानों पर लगातार प्रवासियों और विशेष श्रेणी के लोगों को गेहूं और साबुत चने का वितरण किया जा रहा है. साथ ही जिला रसद विभाग ने उचित मूल्य की ड्यूटी पर नहीं पहुंचने के कारण 18 सरकारी कर्मचारियों का नोटिस दिया हैं.
लॉकडाउन में बेरोजगार हुए लोगों के लिए राज्य सरकार ने 37 श्रेणी बनाई थी. उन्हें 2 महीने का गेहूं और प्रति परिवार 2 किलों चना निशुल्क दिए जाने का निर्णय लिया गया था. इनका सर्वे का काम पहले ही पूरा हो चुका है. इनको गेहूं 12 जून से दिया जाना शुरू करना था, लेकिन एफसीआई से समय पर गेहूं नहीं पहुंचने के कारण गेहूं का वितरण नहीं किया गया.
पढ़ेंःबाड़मेर: विधायक मेवाराम जैन ने किया राजकीय अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इसके बाद गेहूं का वितरण 15 जून से शुरू किया गया था. 15 जून को मात्र 61 दुकानों से गेहूं का वितरण किया गया और उचित मूल्य की दुकानों पर कई अव्यवस्था भी देखने को मिली. लोगों की भीड़ उचित मूल्य की दुकान पर पहुंच गई. उचित मूल्य की दुकांनों पर धीरे धीरे गेहूं पहुंचने के कारण लोगों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.