नई दिल्ली: फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन होने से भारत सहित दुनिया के कई देशों में यूजर्स परेशान रहे. करीब आधा घंटा ये तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स बंद रहे. देखते ही देखते लोगों ने इसकी शिकायत शुरू कर दी. ट्विटर पर लोगों ने इसके बारे में खूब लिखा. इसके बाद तकरीबन आधे घंटे के बाद जब वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम बहाल हुए तब लोगों ने चैन की सांस ली.
व्हाट्सएप ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि 45 मिनट तक सर्वर डाउन रहा, धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद.