राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच रविवार को क्या कुछ रहा खास, देखें- ये स्पेशल रिपोर्ट

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक द्वंद के तहत रविवार को प्रदेश में क्या कुछ खास रहा. किस नेता ने क्या बयान दिया और किसने किया पलटवार. जानें रविवार के पूरे दिन का सियासी घटनाक्रम...

jaipur news, etv bharat hindi news
राजस्थान का सियासी घमासान

By

Published : Aug 2, 2020, 9:42 PM IST

जैसलमेर/जयपुर.राजस्थान में पिछले तीन सप्ताह से चल रही सियासी उठापटक अब तक जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की दूरियों ने राजस्थान कांग्रेस को दो टुकड़ों में बांट दिया है. एक गुट गहलोत के नेतृत्व में जैसलमेर में सरकार बचाने की जुगत में जुटा है, तो वहीं दूसरा गुट सचिन पायलट के साथ NCR में सियासी गुणा-भाग करने में व्यस्त है.

दो सप्ताह तक राजधानी जयपुर के एक होटल में रहने के बाद फिलहाल गहलोत गुट तीन दिन से जैसलमेर में आगामी रणनीति पर काम कर रहा है. राज्यपाल से विधानसभा सत्र की मंजूरी मिलने के बाद अशोक गहलोत गुट ने कुछ राहत की सांस ली है. यही वजह है कि कभी मंत्री एक साथ कसरत करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी मंदिरों के दर्शन करते. सियासी संग्राम के बीच रविवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये विशेष रिपोर्ट...

सीएम अशोक गहलोत का बयान

शाम होते-होते जैसलमेर पहुंचे गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने टिड्डी और इंदिरा रसोई योजना सहित अन्य विषयों पर मीडिया से बातचीत की. सीएम गहलोत के साथ खेल मंत्री अशोक चांदना और महेश जोशी भी जैसलमेर पहुंचे.

दो धड़ों में बंट चुकी है कांग्रेस- अर्जुन राम मेघवाल

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. सरकार और उनके मंत्रियों में विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एकजुटता की बात करने वाली कांग्रेस दो धड़ों में बंट चुकी है.

सुखराम बिश्नोई का बयान

...तो लागू हो जाता राष्ट्रपति शासन

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान में सरकार के हालात सामान्य हैं और किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकार अल्पमत में होती तो उनको हटा दिया जाता और अब तक प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू कर लिया जाता.

बीडी कल्ला का बयान

सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही भाजपा- कल्ला

बीडी कल्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही है. लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी, क्योंकि गहलोत के पास पूर्ण बहुमत है. कल्ला ने सतीश पूनिया के गहलोत के नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग पर कहा कि पूनिया बताएं कि किस नैतिकता के आधार पर गहलोत इस्तीफा दें और वो किस नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांग रहे हैं.

सीएम का लड़का और विस अध्यक्ष का राजनीतिक बात करना गलता- कालूलाल

आरसीए अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के पुत्र वैभव गहलोत का विधानसभा अध्यक्ष के साथ बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का लड़का और विधानसभा अध्यक्ष राजनीतिक बात कर रहे हैं वह गलत है. विधानसभा अध्यक्ष को न्यायाधीश की तरह न्याय करने का काम करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details