राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को क्या कुछ रहा खास, देखें- ये रिपोर्ट - Rajasthan Political crisis

राजस्थान में चल रहे राजनीतिक द्वंद के बीच शुक्रवार को भी कांग्रेस विधायक सहित बसपा विधायक जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में ही रहे. ऐसे में जहां मंत्री और विधायक बाड़ेबंदी में है, तो प्रदेश की सियासत में क्या कुछ खास रहा, किस नेता ने क्या बयान दिया और किसने क्या पलटवार किया. पढ़े शुक्रवार का पूरा सियासी घटनाक्रम

etv bharat hindi news, jaipur
राजस्थान सियासी घमासान

By

Published : Aug 7, 2020, 10:49 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजनीति में पिछले 25 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन प्रदेश में जारी सियासी संग्राम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. सियासत के मैदान में शुरू हुई नूरा कुश्ती हर दिन नई करवट लेती जा रही है. पायलट की नाराजगी से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान अब दो मोर्चों पर लड़ा जा रहा है. पहला मोर्चा कोर्ट है तो दूसरा मोर्चा राजनीति का वो मैदान है, जहां बयानों के बाण हर पल जारी हैं. इस राजनीतिक खींचतान के बीच शुक्रवार को CJM कोर्ट के कर्मचारियों ने बसपा विधायकों को नोटिस तामील करवाया, तो वहीं गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की एक लिस्ट वायरल हो रही है. सियासी संग्राम के बीच शुक्रवार को क्या कुछ रहा खास, देखें ये रिपोर्ट...

BSP विधायकों को CJM कोर्ट ने नोटिस तामील करवाया

राजस्‍थान के सियासी संकट के बीच बसपा से कांग्रेस में आए सभी 6 विधायकों को हाईकोर्ट के नोटिस तामील करा दिए गए हैं. हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को जैसलमेर CJM कोर्ट के कर्मचारियों ने इन सभी विधायकों को नोटिस तामील करवाए. CJM कोर्ट के कर्मचारी शुक्रवार सुबह नोटिस लेकर होटल सूर्यगढ़ पहुंचे और विधायकों को थमाए.

गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की 'लिस्ट' हुई VIRAL

राजस्थान में सियासी महासंग्राम के बीच अब गहलोत कैंप के विधायकों की कॉल रिकॉर्डिंग की एक 'लिस्ट' वायरल हो रही है. इन कागजातों के अनुसार 2 अगस्त से 4 अगस्त तक मंत्री शांति धारीवाल, बलजीत यादव, अर्जुन बामणिया, वीरेंद्र चौधरी, जाहिदा, रोहित बोहरा के कॉल रिकॉर्ड किए गए हैं. कहा जा रहा है कि इंटरकॉल के जरिए हुई बातचीत को भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.

कैलाश चौधरी का बयान

14 अगस्त के दिन राजस्थान की जनता को मिलेगी 'आजादी': कैलाश चौधरी

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी अपने तीन दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार के वर्तमान हालातों के लिए कांग्रेस और गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि जादूगर का जादू अब फेल हो गया है. मंत्री ने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफा दे देना चाहिए. यह गहलोत और पायलट की आपसी लड़ाई है, जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है और कांग्रेस इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ रही है.

गुलाबचंद कटारिया का बयान

ETV Bharat पर गुलाबचंद कटारिया का दावा

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बीजेपी और RLP के 75 विधायक और पायलट गुट के 22 विधायक मिलाकर हम 97 विधायक तो स्पष्ट रूप से देख ही रहे हैं. ऐसे में यदि कोर्ट की ओर से बीएसपी विधायक डिबार हुए तो प्रदेश की गहलोत सरकार को दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा सकती. हम यदि अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे तो चर्चा के लिए नहीं, बल्कि उसको निर्णायक दौर पर ले जाने के लिए लाएंगे.

सतीश पूनिया का बयान

सतीश पूनिया ने ट्वीट के जरिए किया कटाक्ष

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस के जैसलमेर होटल के वीडियो पर कटाक्ष किया है. उन्होंने लिखा कि दाद देता हूं इन मांगणयार गायकों की दिलेरी का, इन्होंने राजस्थान की जनता का संदेश पांच सितारा होटल में बैठी सरकार तक पहुंचाया. बेवफा तेरा यूँ मुस्कुराना, भूल जाने के काबिल नहीं हैं. बेवफा-कोरोना की कठिन घड़ी में जनता को भूल कर होटल में बैठी सरकार.

ABOUT THE AUTHOR

...view details