जयपुर.24 फरवरी को गहलोत सरकार बजट पेश करने वाली है. कोरोना के बाद के हालातों में सभी की नजरें इस बार बजट पर टिकी हुई हैं. कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन ने नौकरियों पर जबरदस्त मार की. लाखों-करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में प्रदेश के युवाओं को इस बार बजट से क्या आस हैं, वो क्या उम्मीदें लगाए बैठा है. इसको लेकर ईटीवी भारत से युवाओं से बात की.
पढ़ें:बजट 2021: आस लगाए बैठे रियल एस्टेट कारोबारी, अफॉर्डेबल हाउसिंग में स्टांप ड्यूटी कम करने की उम्मीद
लॉकडाउन के बाद राज्य सरकार ने कुछ भर्ती परीक्षाएं आयोजित जरूर करवाई. लेकिन युवाओं को नियुक्तियों का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं अब बजट 2021 में गहलोत सरकार के पिटारे से युवाओं के लिए क्या निकलेगा. इसी आस में प्रदेश के युवा बेरोजगार 24 फरवरी का इंतजार कर रहे हैं. युवाओं का कहना है कि कोरोना में उनको नौकरियों से हाथ धोना पड़ा. सरकार भर्तियां निकाल नहीं रही है. ऐसे में उनके सामने रोजगार को संकट सबसे बड़ा है.
पहले से ही कई भर्तियां लंबित चल रही हैं. ऐसे में युवाओं को उम्मीद है कि सरकार बजट में रोजगार को लेकर कुछ ऐलान करेगी. साथ ही कोरोना के बाद से लगातार बढ़ रही महंगाई को काबू करने के लिए भी कदम उठाएगी. पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ोतरी ने आम जनता को परेशान किया है.
जयपुरवासी सन्नी ने बताया कि सरकारी नौकरियां तो मिल नहीं पा रही. ऐसे में जो युवा प्राइवेट नौकरियां कर रहे थे उनकी भी कोरोना काल में नौकरियां छीन गई हैं. महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और ऊपर से नौकरियां भी नहीं हैं. वहीं राहुल सिंह ने कहा कि पेट्रोल और डीजल सस्ता होगा तो महंगाई पर कुछ काबू होगा.