जयपुर. कल से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें निर्माणाधीन पुलिया गिरा हुआ है और मौके पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. कुछ लोग क्रेन की मदद से मलबे को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो को झोटवाड़ा में चौमू पुलिया का बताया जा रहा है. सोशल साइट्स पर यह वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं.
पढ़ें:जयपुर: 400 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई
वायरल वीडियो 2 साल पहले का है. वाराणसी में मई 2018 में एक निर्माणाधीन पुलिया गिर गया था. इस हादसे में करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी. राज्य सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया था. जिसमें कई गाड़ियां पुल के नीचे आ गई थी. घायलों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2 लाख रुपए और हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी थी.
नाकाबंदी तोड़ बदमाशों ने की जोधपुर पुलिस पर फायरिंग
जोधपुर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया. जिसके बाद पिकअप चालक ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में एक पुलिस जवान के पैर में गोली लग गई, जिसको मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.