जयपुर. महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से शुक्रवार को तीन दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. राज्य में पहली बार हो रहे राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला टेबल टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन चिकित्सा एंव स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा करेंगे. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष भी शिरकत करेंगे.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन निर्मल पवार ने कहा कि टूर्नामेंट में वेस्ट जोन के 70 से अधिक यूनिवर्सिटी की 500 से अधिक महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इस दौरान 21 दिसंबर को कल्चरल लाइट का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें अनेकता में एकता के रंग देखने को मिलेंगे. राज्य में यह ऐतिहासिक पल होगा, 50 साल की अवधि में पहली बार नेशनल स्तर का आयोजन हो रहा है. जो खेल प्रेमियों और प्रदेशवासियों के लिए सुखद अनुभूति का अहसास होगा. राज्य में पहली बार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों के लिए 2% आरक्षण का प्रावधान किया गया है.