राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

West Zone Hockey Competition: भारतीय लेखापरीक्षा व लेखा विभाग की पश्चिम क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की जीता - jaipur news

भारतीय लेखापरीक्षा व लेखा विभाग की दो दिवसीय पश्चिम क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता (West Zone Hockey Competition) में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा किया.

ETV Bharat Rajasthan News,  Rajasthan latest news
भारतीय लेखापरीक्षा व लेखा विभाग की पश्चिम क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता में राजस्थान की जीत, मध्य प्रदेश को हराकर बना चैंपियन

By

Published : Apr 7, 2022, 10:13 PM IST

जयपुर.भारतीय लेखापरीक्षा व लेखा विभाग की दो दिवसीय पश्चिम क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता (West Zone Hockey Competition) में राजस्थान ने मध्यप्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा किया. पश्चिम क्षेत्र हॉकी प्रतियोगिता की मेजबानी राजस्थान ए.जी ऑफिस राजस्थान को सौंपी गई थी. जहां फाइनल के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने मध्य प्रदेश को हराया.

गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर पूर्व विजेता मेजबान ए.जी. राजस्थान और गत उपविजेता ए.जी. मध्यप्रदेश के बीच फाइनल मेच खेला गया. इस रोमांचक मेच में मेजबान ए.जी. राजस्थान ने ए.जी. मध्यप्रदेश को 4-2 से हराया. विजेता टीम ए.जी. राजस्थान की ओर से कप्तान अभय सिंह नरूका, मुकुल कटारिया ने एक-एक व चरित्र विश्नोई ने दो गोल किए. वहीं ए.जी. मध्यप्रदेश की ओर से निक्की कौशल और शैलेंद्र बुंदेला ने एक-एक गोल किया. फाइनल मुकाबले में राजस्थान के चरित्र बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच चुना गया. जबकि एनाउल हक को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. मेच समाप्त होने पर समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता अर्चना गुर्जर, महालेखाकार (लेखा व हक.) राजस्थान ने की. समारोह में मुख्य अतिथि आशुतोष जोशी महानिदेशक जयपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अतूर्वा सिन्हा, महालेखाकार लेखापरीक्षा-II राजस्थान उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details