जयपुर.जिले के धानक्या गांव में जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ ने शिरकत की. इस कार्यक्रम के मंच से उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी पर करारा प्रहार किया. जबकि केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की
उन्होंने कहा कि वे उस भूभाग के राज्यपाल हैं जहां लोगों को इस बात के लिए दंडित किया जाता है कि लोगों ने प्रजातंत्र में अपनी मर्जी से वोट देने की हिमाकत कैसे की ? जिसकी किसी ने कल्पना ही नहीं की. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि मानव अधिकारों का संरक्षण जरूर होगा. जबकि आज वहां मानव अधिकारों का हनन हो रहा है और प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है. न्यायालय और प्रशासन पीड़ितों की मदद नहीं करता. मानव अधिकारों का हनन सरकारी सिस्टम सुनियोजित षड्यंत्र से करता है. एक राजनैतिक उपलब्धि के लिए करता है जो कि भारत के मूल अधिकारों पर कुठाराघात करती है.
पढ़ें:ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रीट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो : वासुदेव देवनानी
एक वे लोग हैं जो बेलगाम हैं और एक वो हैं जो एक पल भी नहीं सो पाते हैं. पश्चिमी बंगाल में भी आह्वान करता हूं. यहां पर भी आह्वान कर रहा हूं कि पत्रकारिता की वजह से अफ्रीका के कई देशों को आज़ादी मिली है. पत्रकारिता अपने को बंधन में पाए तो प्रजातंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है. आज हमारे जीवन को सुधारने का विकल्प पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्श हैं.
'दीदी' पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गैस कनेक्शन योजना ने दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांत को जमीन पर उतारा है. कोरोना काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देना बड़ी उपलब्धि है.