राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर बड़ी चौपड़ पर महापौर का स्वागत-सत्कार, पीछे चरमराई सफाई व्यवस्था नजरअंदाज

हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में नाइट स्वीपिंग की जा रही है, जिसका शनिवार रात महापौर मुनेश गुर्जर जायजा लेने पहुंची. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय से महापौर और क्षेत्रीय पार्षद ई रिक्शा में बैठकर क्षेत्र में निकले. महापौर ने प्रमुख बाजारों और बड़ी चौपड़ पहुंचकर मौका मुआयना किया. हालांकि, यहां सफाई कर्मचारियों की ओर से स्वागत-सत्कार के बीच मेट्रो स्टेशन की एंट्री गेट के नजदीक मेयर सफाई व्यवस्था देखना भूल गईं.

बड़ी चौपड़ पर महापौर का स्वागत-सत्कार, Welcome to Mayor at Badi Chaupar
बड़ी चौपड़ पर महापौर का स्वागत-सत्कार

By

Published : Jan 10, 2021, 9:17 AM IST

जयपुर. हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर शनिवार रात ई रिक्शा में बैठकर बड़ी चौपड़ और आसपास के क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था और लाइट व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची. इस दौरान साथी पार्षद भी मौजूद रहे. हालांकि, बड़ी चौपड़ मेट्रो स्टेशन एंट्री गेट पर आगे स्वागत सत्कार का कार्यक्रम चलता रहा, पीछे चरमराई हुई सफाई व्यवस्था नजरअंदाज हो गई.

बड़ी चौपड़ पर महापौर का स्वागत-सत्कार

हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में नाइट स्वीपिंग की जा रही है, जिसका शनिवार रात महापौर मुनेश गुर्जर जायजा लेने पहुंची. हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय से महापौर और क्षेत्रीय पार्षद ई रिक्शा में बैठकर क्षेत्र में निकले. महापौर ने प्रमुख बाजारों और बड़ी चौपड़ पहुंचकर मौका मुआयना किया. हालांकि, यहां सफाई कर्मचारियों की ओर से स्वागत-सत्कार के बीच मेट्रो स्टेशन की एंट्री गेट के नजदीक मेयर सफाई व्यवस्था देखना भूल गईं.

यह भी पढ़ेंःसीएम गहलोत: खनन क्षेत्र के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित की

इस दौरान महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि इंदौर की तर्ज पर नाइट स्वीपिंग को बेहतर करने में लगे हैं. नाइट स्वीपिंग से शहर के बाजारों को बेहतर ढंग से साफ रखा जा सकता है और इसकी नियमित मॉनिटरिंग से ही व्यवस्थाओं में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि शहर को नंबर वन बनाने का प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए हेरिटेज नगर निगम की टीम सक्रिय भूमिका अदा कर रही है. उन्होंने कहा विश्व धरोहर को सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे.

उधर, ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शनिवार को झोटवाड़ा जोन में दौरा किया. यहां कुछ जगह जलभराव की समस्या पर रैनवाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर डेवलप करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. साथ ही अवैध मीट की दुकानों पर कार्रवाई भी की गई. वहीं, पार्कों में लाइटें बंद मिलने पर उन्हें तुरंत चालू करवाने, श्मशान घाट को मॉडर्न श्मशान घाट के रूप में विकसित करने, और क्षेत्र में अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details