राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक आयोजित, एक्टिव केस और वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश - जयपुर में वैक्सीनेशन की तैयारी

जयपुर कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई.

Weekly meeting in jaipur, Vaccination preparations
कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक बैठक आयोजित

By

Published : Dec 29, 2020, 3:46 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में विभागों के अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई. कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाओं, एक्टिव केस एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) अशोक कुमार ने कहा कि लम्बित योजनाओं की के कार्यो में शीघ्र प्रगति लाई जाए, ताकि लम्बित योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके.

बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था, इंदिरा रसोई योजना, बिजली संबंधी लम्बित शिकायतों, मेन्टीनेंस, सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित शिकायतों, कोविड-19 संबंधी व्यवस्थाओं, एक्टिव केस एवं वैक्सीनेशन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई. अशोक कुमार ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में सभी आवश्यक पूर्व तैयारियों की जानी चाहिए तथा सिलिकोसिस संबंधित विभाग से लम्बित मामलों को भी प्राथमिकता से लेकर शीघ्र निपटाया जाना चाहिए तथा शिविर लगाए जाने चाहिए.

यह भी पढ़ें-चोरी के बाद मुंबई भागा, मराठी लड़की से शादी कर व्यवसाय शुरू कर दिया...ऐसे पकड़ में आया 2 हजार का इनामी

इसके अलावा सांभर झील पर आने वाले प्रवासी पक्षियों के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ पुख्ता व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए. खनन विभाग के अधिकारियों से अवैध खनन को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली. अशोक कुमार ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समन्वय से कार्य करे, सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का संतोषजनक जवाब देकर उसका त्वरित गति से निस्तारण करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details