जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच सरकार पूरी तरीके से हरकत में है. सीएम गहलोत के निर्देश के बाद प्रदेशभर में वीकेंड पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू, Corona गाइडलाइन की पालना के लिए 7 हजार होमगार्ड जवानों की लगेगी ड्यूटी - Rajasthan News
सीएम अशोक गहलोत के निर्देश के बाद प्रदेशभर में वीकेंड पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
सरकार की ओर से मिले दिशा-निर्देश के बाद अब पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से सतर्क है. कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए गृह विभाग ने 7000 होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई है. ये जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करेंगे.
गृह विभाग ने प्रदेशभर में आगामी 30 अप्रैल तक कोविड गाइडलाइन की पालना कराने के लिए 7000 होमगार्ड जवानों को नियुक्त करने की अनुमति दी है. ये जवान रात्रिगश्त, कर्फ्यू की पालना कराने, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट में सहयोग करेंगे.
गृह विभाग के संयुक्त सचिव रामनिवास मेहता ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में बताया कि होमगार्ड नियोजित करने में 7.56 करोड़ रुपए का व्यय होना संभावित है. गृह विभाग ने होमगार्ड जवानों की नियुक्ति पर खर्च होने वाली राशि के लिए प्रोत्साहन मानदेय मद में से 2.56 करोड़ रुपए के व्यय की सहमति दी. साथ में उक्त बजट में 5 करोड़ रुपए एसडीआरएफ मद में से सहमति प्राप्त कर व्यय करना सुनिश्चित करने के लिए कहा. हालांकि, एसडीआरएफ मद से राशि उपलब्ध नहीं होने पर वित्त विभाग को भुगतान के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए.