राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weekend curfew in Jaipur : वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती, समझाइश भी की...चालान भी काटे

शहर में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने लोगों से समझाइश की और चालान (Jaipur police cut challan on weekend curfew) भी काटे. शहर घूमने आए पर्यटकों को भी समझाकर वापस होटल लौटाया. शहर पुलिस कई प्रमुख पॉइंट्स पर लोगों को समझाती करती नजर आई.

Weekend curfew in Jaipur
वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती

By

Published : Jan 23, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 9:11 PM IST

जयपुर.राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे सप्ताह में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया. पुलिस ने फिजूल घर से बाहर निकलने वाले लोगों से समझाइश करने के साथ-साथ चालान भी काटे. यही नहीं जो पर्यटक शहर घूमने के लिए आए हुए हैं, उन्हें यहां लगे वीकेंड कर्फ्यू की जानकारी देते हुए दोबारा होटल भेजा गया. जयपुर पुलिस किस तरह से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवा रही है इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम बड़ी चौपड़ पहुंची.

बढ़ते कोरोना संक्रमण में बीते 3 दिन में जयपुर में 10 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर राज्य सरकार ने यहां वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है. संडे कर्फ्यू में बाजार पूरी तरह बंद रहे. स्ट्रीट वेंडर और थड़ी ठेले वालों को भी छूट नहीं दी गई. हालांकि आवश्यक सेवाओं, मेडिसिन शॉप, दूध और फल सब्जी को छूट दी गई है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की.

वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती, समझाइश भी की...चालान भी काटे

पढ़ें:MLA Suryakanta Vyas Protesting : वीकेंड कर्फ्यू में विधायक का धरना, जनिए क्या है पूरा माजरा...

वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शहर के कई प्रमुख पॉइंट्स पर पुलिस की ओर से घरों से बाहर फिजूल घूमते लोगों से समझाइश भी की गई. साथ ही सख्त रुख अख्तियार (Police strict during second weekend curfew) करते हुए चालान काटने और गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई. परकोटे के मुख्य अजमेरी गेट पर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा गया और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जुर्माना वसूला गया. इसी तरह बड़ी चौपड़ से रामगंज की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी पॉइंट पर ट्रैफिक और माणक चौक थाने के पुलिसकर्मी वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर, उनसे बाजार में घूमने का कारण पूछते नजर आए.

पढ़ें:Jaipur Weekend Curfew 2022: राजधानी में दिखा पहले संडे कर्फ्यू का असर, लोगों ने पतंगबाजी कर बिताया समय

माणक चौक थाने के पुलिसकर्मी ने बताया कि जिन लोगों को इमरजेंसी है, केवल उन्हें ही बाजार में आने-जाने की छूट है. बेवजह बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. लापरवाही बरतने वालों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. मजदूर तबके के लोगों को समझाइश कर बाजार में बेवजह नहीं घूमने की हिदायत दी जा रही है. दूसरे राज्यों से जयपुर घूमने आए लोगों को भी वीकेंड कर्फ्यू की जानकारी देते हुए दोबारा उनके होटल भेजा गया. इसके अलावा शहर में पुलिस के गश्ती दलों ने एक जगह इकट्ठा होने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए घर लौटाया.

वीकेंड कर्फ्यू पर पुलिस प्रशासन ने दिखाई सख्ती, समझाइश भी की...चालान भी काटे

पढ़ें:Rajasthan Corona Update: 14112 नए मामले, 19 मरीजों की मौत

आपको बता दें कि शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू घोषित किया गया है. इसमें मेडिसिन शॉप, आपातकालीन सेवाएं और संबंधित कार्यालय, निरंतर उत्पादन करने वाली फैक्ट्रियां, आईटी दूरसंचार, ई-कॉमर्स कंपनियां, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री, दूध-सब्जी-फल की दुकानों को ही छूट दी गई है.

Last Updated : Jan 23, 2022, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details