जयपुर.राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू के दूसरे सप्ताह में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया. पुलिस ने फिजूल घर से बाहर निकलने वाले लोगों से समझाइश करने के साथ-साथ चालान भी काटे. यही नहीं जो पर्यटक शहर घूमने के लिए आए हुए हैं, उन्हें यहां लगे वीकेंड कर्फ्यू की जानकारी देते हुए दोबारा होटल भेजा गया. जयपुर पुलिस किस तरह से वीकेंड कर्फ्यू की पालना करवा रही है इसका जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम बड़ी चौपड़ पहुंची.
बढ़ते कोरोना संक्रमण में बीते 3 दिन में जयपुर में 10 हजार से ज्यादा नए पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े के मद्देनजर राज्य सरकार ने यहां वीकेंड कर्फ्यू लगा रखा है. संडे कर्फ्यू में बाजार पूरी तरह बंद रहे. स्ट्रीट वेंडर और थड़ी ठेले वालों को भी छूट नहीं दी गई. हालांकि आवश्यक सेवाओं, मेडिसिन शॉप, दूध और फल सब्जी को छूट दी गई है. पुलिस और प्रशासन ने लोगों से घरों में रहकर सहयोग करने की अपील की.
पढ़ें:MLA Suryakanta Vyas Protesting : वीकेंड कर्फ्यू में विधायक का धरना, जनिए क्या है पूरा माजरा...
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शहर के कई प्रमुख पॉइंट्स पर पुलिस की ओर से घरों से बाहर फिजूल घूमते लोगों से समझाइश भी की गई. साथ ही सख्त रुख अख्तियार (Police strict during second weekend curfew) करते हुए चालान काटने और गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई. परकोटे के मुख्य अजमेरी गेट पर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से घर से बाहर निकलने का कारण पूछा गया और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जुर्माना वसूला गया. इसी तरह बड़ी चौपड़ से रामगंज की ओर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी पॉइंट पर ट्रैफिक और माणक चौक थाने के पुलिसकर्मी वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोककर, उनसे बाजार में घूमने का कारण पूछते नजर आए.