जयपुर. प्रदेश सरकार ने अनलॉक में छूट का दायरा बढ़ाया है. साथ ही वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सख्ती भी बरती जा रही है. शुक्रवार शाम 5 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू है. ऐसे में गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है.
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान बाजारों को भी बंद रखा गया है. मेडिकल, फल सब्जी, दूध और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़ी दुकानें ही खोलने की अनुमति दी गई है. पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाई जा रही है. तेज कड़ी धूप में पुलिस के जवान और अधिकारी ड्यूटी कर रहे हैं. शहर में जगह-जगह पर नाकाबंदी की गई है.
प्रत्येक नाकाबंदी पॉइंट्स पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. गैर अनुमत श्रेणी में घूमने वालों और गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें-यहां रिकाॅर्ड वैक्सीनेशन...एक दिन में 1 लाख 35 हजार से अधिक लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
वीकेंड कर्फ्यू के दौरान गैर अनुमत श्रेणी में आने वाली दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही. अगर कोई गैर अनुमत श्रेणी में आने वाले दुकानदार दुकान खोलते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. वाहनों के जुर्माने और चालान किए जा रहे हैं. इसके साथ ही बिना मास्क घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस गाइडलाइन की पालना के साथ ही लोगों को जागरूक भी कर रही है. लोगों से समझाइश की जा रही है कि बिना वजह बाहर नहीं घूमे मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.