राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साल 2020 में आज से गूंजेंगी शहनाइयां, पूरे वर्ष क्या रहेगा शुभ मुहूर्त जानिए... - Jaipur wedding season

जयपुर में नए साल में गुरुवार से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, लोग शादी के लिए शुभ मुहूर्त के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

जयपुर शादी सीजन शुरू,  Jaipur news
साल 2020 में आज से गूजेंगी शहनाइयां,

By

Published : Jan 16, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 12:35 PM IST

जयपुर.वर्ष 2020 में शुभ मुहूर्त में शहनाइयों की गूंज गुरुवार से शुरू हो जाएगी. ज्योतिष परिषद एवं संस्थान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार नए साल में कब-कब पड़ रहा है शुभ मुहूर्त. अगर आप साल 2020 में शादी करने की सोच रहे हैं तो आप यहां शुभ मुहूर्त देख सकते हैं.

साल 2020 में आज से गूजेंगी शहनाइयां,
जनवरी विवाह मुहूर्त 2020
तारीख दिन तिथि नक्षत्र
• 16 जनवरी गुरु माघ कृ.षष्ठी हस्त चित्रा
• 17 जनवरी शुक्र माघ कृ.सप्तमी चित्रा स्वाति
• 18 जनवरी शनि माघ कृ. नवमी स्वाति
• 19 जनवरी रवि माघ कृ. दशमी अनुराधा
• 20 जनवरी सोम माघ कृ. एकादशी अनुराधा
• 26 जनवरी रवि माघ शु. द्वितीया घनिष्ठा
• 29 जनवरी बुध माघ शु. चतुर्थी उ.भाद्रपद
• 30 जनवरी गुरु माघ शु. पंचमी उ.भाद्रपद रेवती
• 31 जनवरी शुक्र माघ शु. पष्ठी रेवती अश्विनी
विवाह मुहूर्त फरवरी 2020
• 1 फरवरी शनि माघ शु.सप्तमी अश्विनी
• 3 फरवरी सोम माघ शु.नवमी रोहिणी
• 4 फरवरी मंगल माघ शु. दशमी रोहिणी
• 9 फरवरी रवि माघ पूर्णिमा मघा
• 10 फरवरी सोम फाल्गुन कृ.प्रतिपदा मघा
• 11 फरवरी मंगल फाल्गुन कृ. तृतीया उ. फाल्गुन
• 14 फरवरी शुक्र फाल्गुन कृ. षष्ठी स्वाति
• 15 फरवरी शनि फाल्गुन कृ. सप्तमी अनुराधा
• 16 फरवरी रवि फाल्गुन कृ. अष्टमी अनुराधा
• 25 फरवरी मंगल फाल्गुन शु. दिव्तीया उ.भाद्रपद
• 26 फरवरी बुध फाल्गुन शु. तृतीया उ.भाद्रपद रेवती
• 27 फरवरी गुरु फाल्गुन शु. चतुर्थी रेवती
• 28 फरवरी शुक्र फाल्गुन शु. पंचमी अश्विनी
मार्च 2020 में सबसे कम विवाह मुहूर्त
• 10 मार्च मंगल चैत्र कृ.प्रतिपदा हस्त
• 11 मार्च बुध चैत्र कृ. दिव्तीया हस्त

पढ़ेंः जयपुर: 150 से ज्यादा फ्लैट्स में रेड, हिरासत में 70 से ज्यादा संदिग्ध

अप्रैल 2020 में शुभ विवाह मुहूर्त
• 16 अप्रैल गुरु वैशाख कृ. नवमी घनिष्ठा
• 17 अप्रैल शुक्र वैशाख कृ. दशमी उ.भाद्रपद
• 25 अप्रैल शनि वैशाख कृ. द्वितीया रोहिणी
• 26 अप्रैल रवि वैशाख कृ. तृतीया रोहिणी
मई 2020 विवाह शुभ मुहूर्त
• 1 मई शुक्र वैशाख शु. अष्टमी मघा
• 2 मई शनि वैशाख शु. नवमी मघा
• 4 मई सोम वैशाख शु. एकादशी उ.फाल्गुन हस्त
• 5 मई मंगल वैशाख शु.त्रयोदशी हस्त
• 6 मई बुध वैशाख शु. चतुर्दशी चित्रा
• 15 मई शुक्र ज्येष्ठ कृ. अष्टमी घनिष्ठा
• 17 मई रवि ज्येष्ठ कृ.दशमी भाद्रपद
• 18 मई सोम ज्येष्ठ कृ.एकादशी भाद्रपद रेवती
• 19 मई मंगल ज्येष्ठ कृ.द्वादशी रेवती
• 23 मई शनि ज्येष्ठ कृ.प्रतिपदा रोहिणी

पढ़ेंः मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert

विवाह मुहूर्त जून 2020
• 11 जून गुरु आषाढ़ कृ. षष्ठी घनिष्ठा
• 15 जून सोम आषाढ़ कृ.दशमी रेवती
• 17 जून बुध आषाढ़ कृ.एकादशी अश्विनी
• 27 जून शनि आषाढ़ कृ.सप्तमी उ.फाल्गुनी
• 29 जून सोम आषाढ़ कृ.नवमी चित्रा
• 30 जून मंगल आषाढ़ कृ.दशमी चित्रा
नवंबर 2020 विवाह मुहूर्त शुभ
• 27 नवंबर शुक्र कार्तिक शु.द्वादशी अश्विनी
• 29 नवंबर रवि कार्तिक शु.चतुर्दशी रोहिणी
• 30 नवंबर सोम कार्तिक शु. पूर्णिमा रोहिणी
दिसंबर 2020 शुभ विवाह मुहूर्त
• 1 दिसंबर मंगल मार्गशीर्ष कृ.प्रतिपदा रोहिणी
• 7 दिसंबर सोम मार्गशीर्ष कृ.सप्तमी मघा
• 9 दिसंबर बुध मार्गशीर्ष कृ.नवमी हस्त
• 10 दिसंबर गुरु मार्गशीर्ष कृ.दशमी चित्रा
• 11 दिसंबर शुक्र मार्गशीर्ष कृ.एकादशी चित्रा

शास्त्रों के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ मुहूर्त का विशेष महत्व होता है. किसी भी मांगलिक कार्य करने से पहले मुहूर्त के हिसाब से ही गणेश पूजन कर कार्यों को प्रारंभ करें. ऐसे में मुहूर्त और तिथि में किया जाने वाला कोई भी काम सफल जरूर होता है.

Last Updated : Jan 16, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details