जयपुर.कोरोना के कहर के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. जिसमें सभी देशवासियों से संकल्प के साथ जुड़ने की अपील भी की. हालांकि इस दिन कुछ घर परिवारों में शादियां भी है, लेकिन प्रधानमंत्री के अपील और देश हित में इन शादियों को सादगी से करने का फैसला लिया गया है.
ऐसा ही फैसला जयपुर शहर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय जैन ने भी लिया है, जिन की बेटी की शादी 22 मार्च को जयपुर के राज महल पैलेस में होनी थी. इसके कार्ड भी छप गए और सब में वितरित भी हो गए. उसके बाद प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते धारा 144 लगी.